सीहोर ~नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 ग्राम अफीम की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा गया~~
नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्टर आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
कल 11 7 2020 को नसरूल्लागंज पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी लगी की दो अज्ञात व्यक्ति अतरौलिया नहर के पास नशीला पदार्थ अफीम लेकर आए हैं इस पर नसरुल्लागंज पुलिस ने मुखवीर की जानकारी अपने बड़े अधिकारियों को दी इसके बाद नसरूल्लागंज पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों की घेराबंदी कर इन दोनों व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की पकड़े जाने के बाद इन दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो इनके पास से नशीला पदार्थ अफीम 400 ग्राम बरामद की गई है जिसकी कीमत 65000 रुपए हैं यह दोनों व्यक्ति राजस्थान के हैं यह दोनों व्यक्ति झालावाड़ के बता रहे हैं थाना नसरुल्लागंज इन दोनों के ऊपर धारा8/18 अपराध क्रमांक 383/20 के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है इस पूरी घटनाक्रम को सफल बनाने में सभी पूर्ण बड़े अधिकारी एवं पूर्ण पुलिस बल का सहयोग रहा यह सभी बधाई के पात्र हैं
Home
सीहोर
सीहोर ~नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 ग्राम अफीम की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा गया~~
नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्टर आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: