राजोद~ सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चलाई जा रही अफवाह के बाद उनके स्वास्थ्य सम्बंधित कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव समर्थकों में खुशी की लहर~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
राजोद~ सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चलाई जा रही अफवाह के बाद उनके स्वास्थ्य सम्बंधित कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्थानीय समर्थकों ने आथमनावास स्थित गणेश मंदिर पर भगवान को मिठाई का भोग लगाया,तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की गई। वही दूसरी और राजोद के कांग्रेस कार्यकर्ता बद्री धाकड़,दशरथ नायमा ,जगजीत बैरागी के स्वास्थ्य को लेकर भी अफवाह फैलाई गई थी जो निराधार साबित हुई। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर लाल रजक,सुरेश द्विवेदी, बद्रीलाल धाकड़,दशरथ नायमा, लक्की पटेल,जगजीत बैरागी, श्याम धाकड़, संदीप बाबा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Home
धार
राजोद~ सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चलाई जा रही अफवाह के बाद उनके स्वास्थ्य सम्बंधित कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव समर्थकों में खुशी की लहर~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: