अवलदामान~विधायक डॉ. हीरालाल आलावा ने ग्राम खण्डलाई जागीर में नलजल योजना का भूमि पूजन किया~~
अवलदामान से शुभम जायसवाल की रिपोर्ट~~
विधायक डॉ. हीरालाल आलावा जी ने
ग्राम खण्डलाई जागीर में नलजल योजना का भूमि पूजन किया जिस की कुल लागत 161 लाख 44 हजार है , योजना के मुख्य वयव 12 मिटर ऊँचाई की 1 लाख 25 हजार लीटर की आर. सी.सी. टँकी , 20 हजार लीटर का सम्पवेल , डी. आय. राइजिंग मेंन पाइप लाइन 1400 मीटर , जल वितरण पाइप लाइन 11,925 मीटर तथा ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर मे नल कनेक्शन दिया जाएगा ! मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.हीरालाल अलावा मनावर विधायक , राष्ट्रीय संरक्षक ,विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह मंडलोई ,सरपंच महोदया श्रीमती रेखा सिंह मंडलोई, राजेंद्रसिंह मण्डलोई, अनिल राठौर ,सुनील इसके ,वीरेंद्र भिड़े ,हितेश मुजाल्दे ग्रामीण उपस्थित थे
- देवेंद्र सिंह मंडलोई
विधायक प्रतिनिधि मनावर
Home
धार
अवलदामान~विधायक डॉ. हीरालाल आलावा ने ग्राम खण्डलाई जागीर में नलजल योजना का भूमि पूजन किया~~
अवलदामान से शुभम जायसवाल की रिपोर्ट~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: