बैतूल ~झूटी शिकायत के खिलाफ ग्रामीण लामबद्ध सीईओ को सौपा ज्ञापन~~
सचिन शुक्ला बैतूल ~~
शाहपुर - जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुंडी के ग्राम बांका खोदरी में कोरोना काल के चलते मनरेगा का कार्य मजदूरों से कराए जा रहे थे । जिसे लेकर लगभग 70 ग्रामीणों ने जिला पंचायतों सीईओ के नाम एंव जनपद पंचायत सीईओ कंचन वारके को नामजद आदतन शिकायती व्यक्ति नवील पिता गणेश वर्मा के नाम का आवेदन दिया गया ग्रामीणों ने आवेदन में उल्लेख किया है की जिस भी ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत से मजदूरी का कार्य चाहा ग्राम पंचायत द्वारा सभी मजदूरों को काम दिया गया यह कहना गलत होगा कि मजदूरों का हक मार दिया गया मजदूरों को मनरेगा योजना का कार्य दिया गया ।ग्राम बांकाखोदरी में प्राथमिक शाला से खोदरी ग्राम तक सुदूर सड़क का कार्य प्रगति रथ है मुरमीकारण नहीं होने से इस मार्ग पर गड्ढे पड़ गए हैं । जिसका कार्य ग्राम पंचायत द्वारा प्रारंभ किया गया था लेकिन आदतन शिकायती नवील पिता गणेश वर्मा द्वारा बार बार झूठी शिकायत कर निर्माण कार्य को रोकने का लगातार प्रयास किया जा रहा है ।लगातार शिकायतो के चलते ग्राम के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं । ग्रामीणजन एवँ पंच गण ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा किए गए निर्माण कार्यों से वह संतुष्ट है ग्राम का ही एक शिकायत व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य की एवं ग्राम पंचायत की बार-बार शिकायत कर निर्माण कार्य को पूर्ण होने में प्रभावित किया जा रहा हैं । ग्रामीणों ने आरोप लगाये की ग्राम के नवील वर्मा शिकायती व्यक्ति द्वारा बार बार शिकायत करके ग्राम का विकास रोका जा रहा है जिस पर ध्यान नही दिया जावे ।
क्या था मामला
ग्राम बाँका का किसान गोविंद जो कि अपनी निजी भूमि पर स्वयं के व्यय पर जीसीबी मशीन लगाकल खलियान की जगह समतल करवा रहा था । जिस जगह पर जीसीबी मशीन किसान का निजी कार्य कर रही थी वह इलाका पूरा मुरामीकृत है । गोविंद द्वारा अपनी उबड़ खाबड़ टिब्बू नुमा भूमि को खोदकर समतल किया जा रहा था जिसमें मुरम बाहर फेकि जा रही थी । ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत से आग्रह किया गया कि गोविंद द्वारा अनावश्यक फेकि जा रही मुरम को ग्राम के उबड़ खाबड़ खराब रोड पर डाल दिया जावे जिससे कम खर्च में सड़क की मरम्मत हो जायेगी पंचायत द्वारा ग्रामीणों के आग्रह पर टेक्टर ट्राली से मुरम की ढुलाई सड़क समतलीकरण के लिये की गई ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: