।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 04 अगस्त 2020 मंगलवार मास भाद्रपद कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथी रात्रि 09:57 बजे तक रहेगी पश्चात द्वितीया तिथी लगेगी ।आज सूर्योदय प्रातः काल 05:54 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:12 बजे होगा । श्रवण नक्षत्र प्रातः 08:11 बजे तक रहेगा पश्चात धनिष्ठा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मकर राशि मे रात्रि 08:47 बजे तक भ्रमण करते हुए कुंभ राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल अपरान्ह 03:50 से 05:26 बजे तक रहेगा । अभिजीत् मुहूर्त दोपहर 12:09 से 01:01 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो गुड का सेवन कर यात्रा आरंभ करे। जय हो ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ, पं, अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम, जी, रोड ( आनंद चौपाटी ) धार, एम, पी,
मो, नं, 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ व्यवसायिक क्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ आवश्यक विषयो पर चर्चा होगी । आपके किसी परियोजना को सरकारी लाभ प्राप्त हो सकता है । घर के वातावरण में सकारात्मक परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे । प्रत्येक कार्य का निर्णय विचार कर लें । कार्यभार के कारण शिथिलता होगी ।
वृषभ :~ आज का दिन मिश्र फलदायी रहेगा । व्यापारी अपने व्यापार में धन लगाकर नए कार्य का प्रारंभ कर सकेंगे और भविष्य के लिए योजना भी बनाएँगे । विदेशगमन की संभावना भी है । किसी धार्मिक स्थल की भेंट से सात्विकता में वृद्धि होगी । फिर भी स्वास्थ्य संभाले । कार्यभार आज अधिक रहेगा ।
मिथुन :~ रोगी का इलाज या शल्यचिकित्सा आज टाले । क्रोध से स्वयं कोई हानि हो सकती है । दिमाग शांत रखे । मानहानि न हो ध्यान रखे । शारीरिक और मानसिकरुप से अस्वस्थ रहेंगे , इसलिए वाणी पर संयम से वाद - विवाद टालने में सफलता प्राप्त होगी ।
कर्क :~ आज मित्रों और स्वजनों के साथ आनंदपूर्वक बिताएंगे । मनोरंजक प्रवृत्तियों का भी आनंद प्राप्त होगा । व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ होगा । भागीदारों से भी लाभ होगा । छोटा सा प्रवास या पर्यटन की स्मृति लंबे समय तक बनी रहेगी । सामाजिक मान-सम्मान प्राप्त होगा।
सिंह :~ मानसिक चिंता से मन व्यग्र रहेगा । शंका और उदासी भी मन पर रहेंगी । इसलिए आज मन भारी रहेगा । दैनिक कार्यों में विध्न आ सकते है । व्यवसाय में सहकर्मियों का सहयोग आज नहीं मिलेगा । उच्च अधिकारी से भी संभलकर चले ।
कन्या :~ आज विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है । संतानों के विषय में आपको चिंता रहेगी । शेयर - सट्टे में संभलकर चले । मन में खिन्नता होगी । आज बौद्धिक चर्चाओं में न उतरे ।
तुला :~ आज आप शारीरिकरुप से शिथिलता और मानसिकरुप से व्यग्रता रहेगी । माता के विषय में चिंता रहेगी । स्थावर संपत्ति से सम्बंधित दस्तावेजी कार्य सावधानी से करें । पारिवारिक कलह होगा । सामाजिकरुप से अपमानित न होना पडे ध्यान रखे ।
वृश्चिक :~ आज आपके लिए लाभदायी दिन है । आज आर्थिक लाभ के साथ - साथ भाग्य में भी लाभ होगा । स्नेहीजनों के साथ सम्बंधों में प्रेम की अधिकता रहेगी । नए कार्य के लिए समय शुभ है । मानसिकरुप से प्रसन्नता रहेगी । प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी ।
धनु :~ आज आपका मन दुविधा में रहेगा । पारिवारिक वातावरण क्लेशपूर्ण रहेगा । निर्धारित कार्य पूर्ण न कर पाने से हताशा रहेगी । किसी महत्वपूर्ण निर्णय को आज न ले । घर या व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यभार अधिक रहेगा ।
मकर :~ आज निर्धारित कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे । आफिस या व्यवसायिक स्थान पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी । मित्रों और स्नेहीजों के साथ की मुलाकात से खुशी का वातावरण रहेगा ।
कुंभ :~ आज किसी की जमानत तथा आर्थिक लेन - देन नहीं करे । खर्च अधिक रहेगा । शारीरिक और मानसिक रुप से अस्वस्थ्य रहेगें । स्वजनों के साथ मतभेद होंगे । किसी का हित करने में स्वंय परेशानी में पड़ सकते है । क्रोध पर नियंत्रण रखें । मानहानि की संभावना है ।
मीन :~ सामाजिक कार्यों या समारोहों में भाग लेंगे । शुभ समाचार मिलेगा । पत्नी और संतानों से लाभ होगा । आकस्मिक धन प्राप्त हो सकता है । वस्तुएँ खरीदने के लिए अनुकूल दिन है । ( डाँ, अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: