।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 08 अगस्त 2020 शनिवार संवत् 2077 मास भाद्रपद कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि मध्य रात्रि पश्चात 04:19 बजे तक रहेगी पश्चात षष्ठी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:55 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:09 बजे होगा । उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र अपरान्ह 04:12 बजे तक रहेगा पश्चात रेवती नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मीन राशि मे दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातःकाल 09:21 से 10:57 बजे तक रहेगा । अभिजीत् मुहूर्त दोपहर 12:09 से 01:00 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो उडद का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ, पं, अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम, जी, रोड ( आनंद चौपाटी ) धार, एम, पी,
मो, नं, 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप का दिन अनुकूल है । स्वस्थ तन - मन से आज सारे कार्य कर पाएँगे , परिणामस्वरूप आपमें ऊर्जा एवं उत्साह रहेगा । लक्ष्मीजी की कृपा आप पर रहेगी । पारिवारिक सदस्यों के साथ आनंद में समय बीतेगा ।
वृषभ :~ आज का दिन सावधानीपूर्वक बीताएँ । आपका मन अनेक प्रकार की चिंताओं से ग्रस्त होगा । स्वास्थ्य के साथ आँखों में पीड़ा हो सकती है । आत्मजनों एवं परिवारजनों से विरोध होगा । फिजूल खर्ची हो सकती है । दुर्घटना से सावधान रहें ।
मिथुन :~ आज आपके लिए बहुत लाभप्रद है । धन प्राप्ति के लिए शुभ दिन है । मित्रों से मुलाकात होगी और उनसे लाभ हो सकता है । पत्नी एवं पुत्र की ओर से लाभ रहेगा । नौकरी एवं व्यापार में लाभ एवं आय में वृद्धि हो सकती है ।
कर्क :~ आज आपके लिए काफी आरामदायक दिन है । हर कार्य सरलता पूर्वक होगें । नौकरी में उच्च पदाधिकारी प्रसन्न रहेंगे । पदोन्नति के योग हैं । उच्चाधिकारियों से महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा - विचार करेंगे एवं परिवारजनों से भी मुक्त मन से विचारविमर्श होगा । दफ्तर के कार्य हेतु यात्रा के योग हैं ।
सिंह :~ आपका दिन मध्यम फलदायी होगा । निर्धारित कार्यों की ओर ध्यान दे । आज आप थोड़े क्रोधित रहेंगे जिससे मानसिक अशांति होगी । संतान की तरफ से भी चिंतित रहेंगे एवं व्यवसाय में बाधा होगी । विदेश स्थित स्वजनों से समाचार मिलेंगे ।
कन्या :~ आरोग्य संभाले और बाहर का खाना - पीना टाले । आज आप अधिक क्रोधित रहेंगे इसलिए वाणी पर संयम रखें । परिवारजनों से उग्र बर्ताव के कारण मन को दुख न हो ध्यान रखें । अधिक धन का व्यय होगा । पानी से बचे एवं सरकार विरोधी प्रवृत्तियों व झगड़े टंटों से दूर रहे ।
तुला :~ आज का आप का दिन आनंद - प्रमोद में बितेगा । आप से विपरीत लिंग के पात्र आपके जीवन में छाए रहेंगे । नए वस्त्रों की खरीदी होगी एवं वस्रालंकार के प्रसंग भी आएँगे । तन , मन की तंदुरस्ती अच्छी रहेगी लोगों के बीच मान - सम्मान मिलेगा ।
वृश्चिक :~ आप के गृहस्थजीवन में शांति एवं आनंद का वातावरण होगा एवं शारीरिक व मानसिक आरोग्य भी सुदृढ़ होगा । बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा । दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा । स्त्री मित्रों से भेंट होगी अच्छे समाचार मिलेंगे । धन लाभ होगा एवं रुके हुए कार्य़ पूर्ण होंगे ।
धनु :~ आज यात्रा प्रवास टालें , क्योंकि पेट संबंधी बिमारियां एवं समस्याएँ होंगी । संतानों के आरोग्य व अभ्यास संबंधी चिंताओं से मन व्याकुल होगा । कार्य - सफलता न होने पर निराशा भी होगी अतः क्रोध पर संयम रखें । तार्किक एवं बौद्धिक चर्चा से दूर रहें ।
मकर :~ आज आप का शारीरिक स्वास्थ्य एवं मनोदशा अच्छा नहीं होंगी व परिवार में झगड़े के वातावरण से खिन्नता होगी । शरीर में स्फूर्ति तथा ऊर्जा का अभाव होगा । निजी सम्बंधियों से मनमुटाव हो सकते हैं । छाती में दर्द या कोइ विकार होगा । चैन की नींद नहीं आएगी ।
कुंभ :~ आज आप मानसिक रूप से अपने आपको बहुत हल्का महसूस करेंगे , क्योंकि मन के चिंता के बादल दूर होने से उत्साह का संचार होगा । घर में भाई - बहनों के साथ मिलकर कोई नया कार्य करेंगें और उनके साथ दिन आनंदपूर्वक बीतेगा । भाग्यवृद्धि होगी और प्रतिस्पर्धियों के समक्ष विजय भी होगी ।
मीन :~ आप खर्च के साथ क्रोध एवं वाणी पर भी संयम रखें । आज किसी के साथ भी तकरार या मनमुटाव हो सकता है । खासकर धन के लेन-देन में सावधानी बरते । स्वजनों के साथ खटपट हो सकती है । ( डाँ, अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरूदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: