।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 14 अगस्त 2020 शुक्रवार भाद्रपद कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि दोपहर 02:05 बजे तक रहेगी पश्चात् एकादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:57 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:04 बजे होगा । मृगशीर नक्षत्र पूरे दिन - रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का चंद्रमा वृषभ राशि मे सायं 06:05 बजे तक भ्रमण करते हुए मिथुन राशि मे प्रवेश करेंगे ।
--: *विशेष* :--
आज जीवंतिका पूजन , विश्व युवा दिवस । जय हो ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ, पं, अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम, जी, रोड ( आनंद चौपाटी ) धार, एम, पी,
मो, नं, 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ दिन के प्रारंभ में आप मानसिक दुविधाओं में रहेंगे । अन्य लोगों के साथ जिद्दी व्यवहार छोड़ देंगे और समाधानकारी व्यवहार अपनाएंगे । अपनी मधुरवाणी और भाषा से आप किसी को भी मना सकेंगे । नए कार्य का प्रारंभ न करें । धनविषयक बातों का आयोजन कर सकेंगे ।
वृषभ :~ आजका दिन मध्यमफलदायी रहेगा । दिवस के प्रारंभ में आपको शारीरिक तथा मानसिकरुप से स्फूर्ति और आनंद का अनुभव होगा । आपकी सर्जनात्मक तथा कलात्मक शक्तियों में वृद्धि हो सकती है । कार्य उत्साह से करेंगे । आवश्यक निर्णय इस समय न ले ।
मिथुन :~ आजका दिन मिश्र फलदायी रहेगा । आज आप चिंता में रहेंगे और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा । परिवार में मतभेद रहेगा , परंतु मध्याहन के बाद सभी कार्यों में अनुकूलता रहेगी । परिणामस्वरूप कार्य में उत्साह होगा । परिवार का वातावरण भी परिवर्तित होगा । आर्थिक लाभ भी होगा ।
कर्क :~ आप प्रातःकाल में पारिवारिक तथा व्यावसायिक क्षेत्र में लाभदायी है । स्त्रीवर्ग से लाभ का योग हैं । मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा , परंतु मध्याहन के बाद चिंताग्रस्त होगा जो पारिवारिक वातावरण को बिगाड़ सकती है । आरंभित कार्य अधूरे रहेंगे । खर्च की मात्रा बढेगी ।
सिंह :~ आज का दिन आनंद पूर्वक बीतेगा । व्यवसाय और व्यापार करनेवालों के लिए आज का दिन लाभदायी है। व्यापार में वृद्धि होगी। परिवारजनों तथा मित्रों के साथ आनंदपूर्वक पलों को मनाएँगे। स्त्रीवर्ग से लाभ होने की भी संभावना है। संतानों की ओर से भी लाभ मिलेगा। छोटे प्रवास के लिए परिस्थिति अनुकूल होगी।
कन्या :~ नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए समय अनुकुल है । कार्यालय या व्यावसायिक स्थल पर कार्य भार अधिक रहेगा । विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए अवसर मिलेगा । मध्याहन के बाद नए कार्य का आयोजन करेंगे । अपूर्ण कार्य पूर्णता की दिशा में आगे बढेंगे । व्यवसाय में बढो़तरी होगी ।
तुला :~ खान - पान में आज विशेष ध्यान रखें । नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए समय अनुकूल नहीं है । अधिक कार्य से शिथिलता और मानसिक व्यग्रता रहेगी । प्रवास टाले । विदेश से स्वजनों के समाचार मिलेंगे । व्यापार में आर्थिक लाभ होगा ।
वृश्चिक :~ परिवारजनों के साथ सामाजिक समारोह में भाग लेंगे । छोटे से प्रवास का योग है । मध्याहन के बाद स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । मानसिक व्यग्रता होगी । मध्याहन के बाद नए कार्य का प्रारंभ न करें । प्रवास में भी विध्न आ सकता है । खान - पान में ध्यान दे ।
धनु :~ आजका दिन शुभफलदायी होगा । शरीर और मन से अस्वस्थ रहते हुए भी अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करेंगे । आर्थिक आयोजन भी अच्छी तरह से कर सकेंगे । कार्यालय में सहकर्मचारीयों का सहयोग मिलेगा । परिवारजन और मित्रों की धनिष्ठता में वृद्धि होगी । व्यापारि व्यापार में वृद्धि करेंगे ।
मकर :~ वैचारिक स्तर पर विशालता और मधुरवाणी से आप अन्यजनों को प्रभावित कर सकेंगे । वाणी की मधुरता आपको नए संबंध बनाने में भी काम आएगी । आर्थिक आयोजन अच्छी तरह से कर सकेंगे । आज का पूरा दिन आनंद के साथ बितेगा । नौकरी में सहकार्यकरों का सहकार मिलेगा । मध्याहन के बाद रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा और अधूरे कार्य पूर्ण होंगे ।
कुंभ :~ सरकार के साथ आर्थिक व्यवहार में भी सफलता मिलेगी । पैतृक संपत्ति से लाभ होगा । फिर भी वाहन , मकान आदि से संबंधित कार्यवाही में सावधानी पूर्वक आगे बढे । आपकी वैचारिक समृद्धि में वृद्धि होगी । मन प्रफुल्लित रहेगा । अधिक परिश्रम करने पर भी प्राप्ति कम होगी , फिर भी कार्य सरलता पूर्वक कर सकने का संतोष पाएँगे ।
मीन :~ आनंद और उत्साह में वृद्धि होगी । कौटुंबिक तथा आर्थिक विषयो पर अधिक ध्यान देंगे । आप कार्य को दृढ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ करेंगे । पितृपक्ष से लाभ होगा । परंतु जमीन , मिलकत विषयो के कार्य में सावधानी रखें । संतानों के पीछे खर्च होगा । विद्यार्थीगण विद्याकीय क्षेत्र में अच्छी अभिव्यक्ति कर पाएँगे । ( डाँ, अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: