*धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम जुलवानिया (चिकली) में चोरों द्वारा डकैती की गई* ~~
*मनावर ~डकैतों द्वारा की गई फायरिंग में एक ही परिवार के 4 लोग घायल*~~
*चोर नगदी,जेवरात सहित बकरे बकरी लूट कर ले गए*~~
*सभी घायलों का बड़वानी में उपचार जारी* ~~
*धार पूलिस अधीक्षक से क्षेत्र में ग्रस्त नही होने की शिकायत की गई विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा*~~
*क्षेत्र चोर डकैत पुनः सक्रिय हुऐ*~~
निलेश जैन मनावर ~~
समीप ग्राम जुलवानिया में 8 अगस्त की रात्रि 1:30 बजे के लगभग की है चोरों द्वारा ग्राम के राजाराम के घर को निशाना बनाया। साथ बुंदक की नोक पर लूटपाट करके फरार हो गये। चारों द्वारा गोली चलाने पर घर मालिक राजाराम पिता सजना उम्र 40 वर्ष, गोराबाई पति राजाराम उम्र 38 वर्ष, पुष्पा पिता राजाराम उम्र 18 वर्ष, संग्राम पिता राजाराम उम्र 17 वर्ष बदुंक के छरे लगाने से चारों घायलों को उपचार हेतु जिला बड़बानी भेजा गया। मनावर के समीप ग्राम पंचायत लुन्हेरा के ग्राम जुलवानिया में एक ही परिवार के चार व्यक्तियों को चोरों ने अपना बनाया निशाना बनाया। बचाव करने में परिजनों के हाथ में तो किसी के पैर में किसी को पेट में बंदूक के छर्रे लगे। आज ग्राम में हुई घटना को लेकर धार के एडिशनल एसपी भी पहूचे। रात्रि में सूचना मिलते ही टीआई बृजेशकुमार मालवीय दल बल के साथ पहुंचे। पूलिस द्वारा क्षेत्र में नाकेबंदी भी की गई। रात्रि में घटनास्थल पर उप निरीक्षक अशोक कनेश, उप निरीक्षक सुशील यदुवंशी, आरक्षक राघवेंद्र, डायल हंड्रेड के आरक्षक प्रदीप कन्नौजी सहित दल बल समेत मौके पर पहुंचकर छान बीन की गई।
Home
धार
*धार~ जिले के मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम जुलवानिया (चिकली) में चोरों द्वारा डकैती की गई* ~~
*मनावर ~डकैतों द्वारा की गई फायरिंग में एक ही परिवार के 4 लोग घायल*~~
*चोर नगदी,जेवरात सहित बकरे बकरी लूट कर ले गए*~~
*सभी घायलों का बड़वानी में उपचार जारी* ~~
*धार पूलिस अधीक्षक से क्षेत्र में ग्रस्त नही होने की शिकायत की गई विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा*~~
*क्षेत्र चोर डकैत पुनः सक्रिय हुऐ*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: