*धार\ कुक्षी~आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत लगभग ₹ 4,90,000/- की शराब जप्त* ~~
*कुक्षी आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही*~~
*सत्येंद्र मिश्रा*कुक्षी~~
कुक्षी -आज दिनांक 18/08/2020 को धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के *वृत्त* *कुक्षी* में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुक्षी स्थित उरी बाग नदी के किनारे शीतला माता, बारुड़ में दबिश देकर 110 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर तथा लगभग 9,200 किग्रा महुआ लहान जप्त कर मौके पर सैम्पल लेकर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च)के अन्तर्गत कुल 06 प्रकरण कायम किये गए।
जप्त संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 4,90,000/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशांत मंडलोई उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला आरक्षक पदमा बघेल ,रतना अमलियार की टीम द्वारा की गई।
Home
धार
*धार\ कुक्षी~आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत लगभग ₹ 4,90,000/- की शराब जप्त* ~~
*कुक्षी आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही*~~
*सत्येंद्र मिश्रा*कुक्षी~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: