दसई~~ गाँव मे हरतालिका तीज महोत्सव महिलाओं द्धारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
सौभाग्यवती महिलाओं ने वृत्त करते हुए अपने आराध्य भगवान शिव की पुजा अर्चना की महिलाओं द्धारा बालु रेती से शिवलिंग, माँ पार्वती,गणेश, चन्द्रमा, एवं सूर्य का निर्माण कर अनेक प्रकार के पत्र पुष्प चढाकर पुजन किया। पं.सुभाषचन्द्र चौबे के द्धारा महिलाओं को कथा श्रवण करवाई,कथा मे बताया की भादवा शुक्ल तृतीय को हरतालिका नाम का वृत्त सौभाग्यवती स्त्रियों द्धारा किया जाता है, आदिकाल मे माँ पार्वती द्धारा भगवान शिव को पति रुप मे पाने के लिए किया गया।भगवान की साधना हेतु माता ने केवल पत्तो का भक्षण कर इस वृत्त को किया। जिस कारण माँ पार्वती का नाम अपर्णा भी हुआ।सखियो द्धारा माँ पार्वती का हरण करने के कारण यह वृत्त हरतालिका नाम से प्रसिद्ध हुआ वर्तमान समय मे अखंड सौभाग्य के लिए एवं पति की दीर्घायु के लिए यह वृत्त महिलाओं द्धारा किया जाता है।
Home
धार
दसई~~ गाँव मे हरतालिका तीज महोत्सव महिलाओं द्धारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: