खिलेडी~~रुठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीण कर रहे जतन~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
किसानो को लंबे समय से बारिश का इंतजार है रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए गांवों में जतन का दौर जारी है इसी के चलते गुरुवार को खिलेडी मे ग्रामीणों द्धारा इंद्रदेव को मनाने के लिए श्री वरदायक विश्व मंगल हनुमान धाम स्थित शिव मंदिर मैं भगवान भोलेनाथ का पूजन कर भोले शंकर को व शिव परिवार सहित शिव लिंग को जलमग्न किया गया साथ ही युवाओं के द्वारा ओम नमः शिवाय का जाप किया गया क्षेत्र में कई दिनों से बारिश का इंतजार है बारिश नहीं होने से फसलें सूख रही हैं। वहीं ताल तलैया खाली पड़े हैं। क्षेत्र में बादल तो जरूर छाए रहते हैं पर बरस रहे नहीं इस चिंता में ग्रामीण अंचलों में प्रतिदिन भगवान इंद्रदेव को मनाने का दौर जारी है।
Home
धार
खिलेडी~~रुठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीण कर रहे जतन~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: