खिलेडी~~घर घर बिराजे गणपति बप्पा~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~
नगर एवं ग्रामीण अंचल मे गणेश चतुर्थी के दिन भर गणेश प्रतिमाएँ को लाने का क्रम चलता रहा।इस अवसर पर शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने मास्क लगाकर एवं सोश्यल डिस्टेंन का पालन करते हुए गणपति बाबा मोरिया के जयघोष के साथ अपने घर घर में ही गणपति बप्पा की स्थापना की गई इस बार कोरोना संक्रमण के कारण आनेवाले त्यौहार सिर्फ सांकेतिक हो पंरपरा भी ना टुटे व शासन की मंशानुसार भीड भी ना लगे। एवं घर मे ही स्थापना कर परंपरा का निर्वाह करे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: