नंदलाई~सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत नंदलाई में भ्रष्टाचार चरम पर~~
कृष्णा जायसवाल की रिपोर्ट--
मो. 7697671171,8965804268~~
सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत नंदलाई में भ्रष्टाचार चरम पर।
सरदारपुर के ग्राम पंचायत नंदलाई में सरपंच सचिव सहायक सचिव दुवारा गरीबो का हक़ डकारा जा रहा है।
जनपत पंचायत सरदारपुर के ग्राम पंचायत नंदलाई का मामला है जहाँ जाबकार्ड धारक को बेवकूफ बनाकर पंचायत के सरपंच सचिव और सहायक सचिव दुवारा अपनी जेब भरने का काम कर रहे हे।
ग्राम पंचायत नंदलाई में जाबकार्ड को बैंक ऑफ़ इंडिया रिंगनोद का खाता फ्रिंच कर खाताधारी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और खाताधारक का कहना है कि हमने पंचायत के काम किया पर हमारे खाते में पैसे न डालते हुए किसी अन्य के खाते में पैसे डालकर हमारे गरीब के पैसे लुटे जा रहे हे।
वही श्री मान अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय द्ववारा आस्वासन दिया की उचित कार्यवाही की जायेगी।
ग्राम पंचायत में जॉबकार्ड में किया जा रहा फर्जीवाड़ा जिससे गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कृष्णा जायसवाल
Home
धार
नंदलाई~सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत नंदलाई में भ्रष्टाचार चरम पर~~
कृष्णा जायसवाल की रिपोर्ट--
मो. 7697671171,8965804268~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: