*झाबुआ~मेघनगर के लिए बुरी खबर, टेंपो स्टैंड पर रहने वाले दो व्यक्तियों में कोरोनावायरस की पुष्टि*~~
*झाबुआ जिला मुख्यालय पर मेडिकल का करते थे संचालन स्वास्थ्य विभाग खंगाल रहा है ट्रेवल्स हिस्ट्री*~~
झाबुआ जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
झाबुआ - झाबुआ जिले का थांदला हॉटस्पॉट बना हुआ है तो वही मेघनगर व आस पास का क्षेत्र भी कोरोना की जद में आता जा रहा है । झाबुआ से 20 अगस्त शाम को आई रिपोट में मेघनगर टेंपो स्टेशन पर रहने वाले 30 वर्ष ,एवं 31वर्ष निवासी मेघनगर टेंपो स्टेशन कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उक्त दोनों पॉजिटिव मरीज मेघनगर से झाबुआ डेली अप डाउन करते थे एवं जिला मुख्यालय पर एक मेडिकल संचालित करते थे दोनों ही मेडिकल संचालक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए क्योंकि इनकी संपर्क एवं ट्रेवल हिस्ट्री निकालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ेगी फिलहाल मेघनगर टेंपो स्टेशन पर बने निवास स्थान को सीज कर कंटेनमेंट एरिया बना दिया गया है। आने वाले दिनों में गणेश उत्सव हरतालिका तीज एवं मोहर्रम जैसे धार्मिक आयोजन है ऐसे में लगातार कोरोनावायरस का निकलना कहीं ना कहीं खतरे को निमंत्रण दे रहा है तमाम शासन-प्रशासन की समझाइश एवं मुनादी के बाद भी कुछ तफरी करने वाले लोग मानने को तैयार नहीं अब प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए।
Home
झाबुआ
*झाबुआ~मेघनगर के लिए बुरी खबर, टेंपो स्टैंड पर रहने वाले दो व्यक्तियों में कोरोनावायरस की पुष्टि*~~
*झाबुआ जिला मुख्यालय पर मेडिकल का करते थे संचालन स्वास्थ्य विभाग खंगाल रहा है ट्रेवल्स हिस्ट्री*~~
झाबुआ जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: