*बीड़/मुंदी~पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत के संरपच/सचिव ने फर्जी बिल लगाकर निकाले हजारो रुपए*~~
*बीड़/मुंदी:-*रवि सलुजा*~~
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचारी करके सरपंच सचिव अपनी भागीदारी निभा रहे हैं पुनासा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत जहां सचिव दिलिप मीणा संरपच धनजय शर्मा ने आपस में मिलकर
गांव के विकास कार्य में अपने व्यक्तियों से सांठगांठ कर ऐसे लोगों को शामिल करके शासन के पैसे को बंदरबांट कर लेते हैं ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत के सरपंच सचिव ने मिलकर अपने नजदीकी व्यक्ति को कई कार्यो का भुगतान कर दिया जबकि यह व्यक्ति विक्रय करने की पात्रता भी नहीं रखता है फिर भी ग्राम पंचायत के जवाबदार सरपंच/ सचिव जिन्हें गांव का कर्ताधर्ता कहा जाता है उन्होंने नियमों को समझने की कोशिश भी नहीं करी और बिना समझे सरकार के नियमों को पैरों तले कुचलने का प्रयास भी किया ग्राम का सरपंच 5 साल का मुखिया होता है जिसे पूरे ग्राम के विकास कार्य में अपना दायित्व निभाना पड़ता है परंतु नियमों की जानकारी के अभाव के चलते पूरा कामगार सचिवों के कंधे पर होता है सचिव ग्राम पंचायत का एक जवाबदार व जिम्मेदार पद है साथ ही शासन का प्रतिनिधि सचिव करता है सचिव द्वारा नियमों का पालन ना करा कर ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्य में भ्रष्टाचार करके अपना फर्ज बखूबी तरीके से तो निभा ही लेता है ऐसे ही ग्राम पंचायत गुलगांव मे देखा जा सकता है पंचायत ने 26जनवरी पर ग्राम मे पंचायत की और से मिठाई के रुप मे दस हजार से अधिक की मिठाई का बिल लगा कर भुगतान कर लिया गया परन्तु ग्रामीणों की जानकारी से पता लगा की एक हजार रुपए की मिठाई भी नही बाटी गई सीधे-सीधे शासन के रुपयो को चपत लगाई गई ऐसे कई बिल जिसमें शासन को टैक्स भी नहीं दिया गया है जो निर्माण कार्य में पात्रता नही रखने वाले बिलो को लगाकर भुगतान किया गया.
वेंडर कोड खोलकर उसे विक्रेता बना कर बालु रेत,गिट्टी, मुरुम,ईट, मोटर रिपेयरि़ग के बिल जार्ज योग्य हैं
इनका कहना:-पुरे मामले में सचिव से जानकारी लेना चाही पर उन्होने मोबाईल उठा कर उचित जवाब नही दिया जिससे यह उजागर होता है की कही कही फर्जी बिल लगा कर शासन के रुपयो का दुर उपयोग किया गया है
Home
खण्डवा
*बीड़/मुंदी~पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत के संरपच/सचिव ने फर्जी बिल लगाकर निकाले हजारो रुपए*~~
*बीड़/मुंदी:-*रवि सलुजा*~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: