सीहोर~नसरुल्लागंज में आज पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध मछली बेचने वाले सभी व्यापारियों को पकड़ा मछलियों की भरी गाड़ी सहित~~
नसरुल्लागंज से जिला ब्यूरो आनन्द अग्रवाल की रिपोर्ट~~
*कल 7/8 /2020 को विचार न्यूज़ सीहोर जिला ब्यूरो आनन्द अग्रवाल की न्यूज़ के बाद* नसरूल्लागंज प्रशासन हुआ सख्त जिसका आज असर देखा गया प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए एक पिक गाड़ी एवं एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया जिसमें दो से तीन टर्न मछली भरी हुई है पुलिस प्रशासन ने दोनों बहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है जिसमें पिकअप में 2 टन के लगभग मच्छी भरी हुई है एवं ट्रैक्टर ट्राली में 1 टर्न के लगभग मछली भरी हुई है अब देखना है कि पुलिस प्रशासन इन पर क्या कार्रवाई करती है क्योंकि सीहोर माननीय कलेक्टर गुप्ता जी द्वारा यह सख्त निर्देश दिया गया था कि जो भी अवैध मछली का व्यापार करेगा उसके ऊपर प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा एवं जिस गाड़ी में अवैध मछली ले जाता हुआ पाया गया तो उस गाड़ी को राजसात कर दिया जाएगा देखना है कि अब प्रशासन इन पर क्या कार्रवाई करती है जो माननीय कलेक्टर महोदय ने नियम निकाला है उस पर कार्रवाई करती है यह सब देखने का विषय है
Home
सीहोर
सीहोर~नसरुल्लागंज में आज पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध मछली बेचने वाले सभी व्यापारियों को पकड़ा मछलियों की भरी गाड़ी सहित~~
नसरुल्लागंज से जिला ब्यूरो आनन्द अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: