राजोद~ गोपाल गौशाला तीर्थ पर शिक्षा समिति धाकड़ समाज 12 गांव क्षेत्र के द्वारा प्रतिभा व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन ~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
राजोद~राजोद की पावन धरा पर गोपाल गौशाला तीर्थ पर शिक्षा समिति धाकड़ समाज 12 गांव क्षेत्र के द्वारा प्रतिभा व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केसुराम पटेल साहब अध्यक्षता श्री नंदराम नायमा वरिष्ठ पत्रकार व विशेष अतिथि श्री देवेंद्र कुमार मेहता ,डॉक्टर पन्नालाल पोपंडिया ,श्री गिरधारी लाल मदारिया थे।स्व. श्री शांतिलाल जी मेहता की स्मृति में श्री देवेंद्र कुमार मेहता के द्वारा प्रत्येक वर्ष पुरस्कार स्वरूप राशि प्रदान की जाती है। 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र निदान -श्री अखिलेश मेहता , छात्रा कुमारी पायल श्याम लाल को पांच ₹5000 -5000 रुपये ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र महेश कन्हैया लाल पिपलिया को ₹3000, छात्रा कुमारी राधिका शंभू लाल मेहता व कुमारी वर्षा लक्ष्मी नारायण पोपंडिया को 2500- 2500 व तृतीय स्थान शुभम भारत लाल सेकवाडिया को 2000 रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप अतिथियों के द्वारा प्रदान की गई। समारोह में अतिथियों के अलावा श्री ईश्वर धाकड़, श्री अखिलेश मेहता, श्री दीपक मदारिया ,श्री सोहन मेहता, श्री दिनेश बग्गड़ आदि के द्वारा उद्बोधन दिया गया ।सभी विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु धाकड़ समाज से विभिन्न क्षेत्रों में चयनित व् प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनका भी सम्मान किया गया ।मेडिकल क्षेत्र के लिए गोकुल धाकड़( M B B S )श्री राम धाकड़ B Farma, श्री हिमांशु गाजी (B D S) इंजीनियरिंग हेतु श्री रवि कावलिया( B E from IPS collage)श्री गोकुल अलोलिया (BE from NIT Bhopal )आईएएस हेतु श्री ईश्वर धाकड़ सर प्रभारी प्राचार्य, श्री संजय बग्गड़ (preparing for IAS,) Law हेतु श्री गोकुल पोपण्डिया( BA LLB,) सी ए , बैंकिंग एम् बी ए हेतु श्री विनोद अटोलिया , बीएड डीएड हेतु श्री राम मदारिया coordinator AAV ,श्री दीपक मदारिया प्राचार्य ADVP, श्री राधेश्याम पोपंडिया प्राचार्य SVP। संचालन शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री श्याम मदारिया के द्वारा किया गया व जानकारी मीडिया प्रभारी श्री प्रखर धाकड़ के द्वारा दी गई
Home
धार
राजोद~ गोपाल गौशाला तीर्थ पर शिक्षा समिति धाकड़ समाज 12 गांव क्षेत्र के द्वारा प्रतिभा व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन ~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
Post A Comment: