।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 14 सितंबर 2020 सोमवार संवत् 2077 मास प्रथम आश्विन ( शुद्ध ) कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि मध्य रात्रि पश्चात् 01:35 बजे तक रहेगी पश्चात् त्रयोदशी तिथि लगैगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:12 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:32 बजे होगा । पुष्य नक्षत्र अपरान्ह 03:54 बजे तक रहेगा पश्चात् अश्लेषा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कर्क राशि मे दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 07:50 से 09:21 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 से 12:48 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करें । जय हो ।
*--: विशेष :--*
*आज द्वादशी का श्राद्ध , सन्यासियों का श्राद्ध , हिंदी दिवस* । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार, एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप अति संवेदनशील रहेंगे जिसके कारण आपकी भावना को झटका लग सकता हैं । आज माँ की बीमारी से परेशान रहेंगे । मकान या जमीन के दस्तावेज आज न करें । मानसिक व्यग्रता को दूर करने के लिए आध्यात्मिकता , योग का सहारा लें ।
वृषभ :~ आज आप को ज्यादा संवेदनशील एवं भावुक्ताभरे विचार आयेंगे जिससे मन द्रवित हो उठेगा । अन्यों की और आपकी चिंता कम होगी और उस के कारण मन खुश रहेगा । आप कल्पना शक्ति से सर्जनात्मक काम करेंगे । परिवारवाले या दोस्तों के साथ अच्छा भोजन करेंगे । कोई आकस्मिक कारण से प्रवास होगा । पैसों के बारे ध्यान से उसका आयोजन करेंगे ।
मिथुन :~ आज रिश्तेदार एवं मित्रों के साथ मुलाकात से आप प्रसन्न रहेंगे । आर्थिक योजना में पहेले थोडी मुसीबतें आयेगीं , किन्तु फिर आप आसानी से काम पूरा करेगे । जरुरी काम भी शुरु में विलंब के बाद आसानी से पूरे होने पर आप शांति महसूस करेंगे । नौकरी - धंधे में अनुकूल वातावरण रहेगा और साथियों का सहयोग मिलेगा ।
कर्क :~ आज आप के मन में प्यार एवं भावना उसके प्रवाह में रहेंगे । दोस्त , स्वजन एवं सम्बंधी की ओर से भेट - सौगात मिल सकती हैं एवं आप उनके साथ दिन खुशी में बितायेंगे । प्रवास , सुंदर भोजन एवं प्रियजन के सहवास से आप रोमांचित रहेंगे । पत्नी के साथ से मन प्रसन्न रहेगा ।
सिंह :~ आज कोर्ट - कचहरी में सावधानी बरतें । आज मन व्यथित रहेगा , कोई अनैतिक काम न करे उसका ध्यान रखें । महिलाओं के बारे में विशेष ध्यान रखें । वाणी एवं व्यवहार में ध्यान रखें । विदेश से समाचार मिलेंगे । कानूनी बातों का निर्णय सोच समझकर करें ।
कन्या :~ आपके लिए घर , परिवार एवं व्यापार जैसे तमाम क्षेत्र लाभ लिए प्रतिक्षा कर रहे हैं । मित्रों के साथ आनंददायक प्रवास होगा तो दांपत्यजीवन में भी आप ज्यादा निकटता बना सकेंगे । स्त्री मित्र विशेष लाभदायी रहेंगे । धनप्राप्ति के लिए भी शुभ समय है । व्यापार के पैसे लेने के लिए प्रवास होगा ।
तुला :~ आज आपके नौकरी में पदोन्नति के योग हैं । आप पर अधिकारियों की कृपा रहेगी । परिवार में उल्लास का माहौल रहेगा । मन में भावनात्मकता बढेगी । मां से फायदा होगा । जमीन जायदाद के दस्तावेज कर सकेंगे । व्यवसाय क्षेत्र में अच्छा एवं सफल दिन है ।
वृश्चिक :~ आपका आज का दिन प्रतिकूलताओं एवं अनुकूलताओं से मिश्रित होगा । लेखन - साहित्य से जुडी प्रवृत्ति करेंगे । व्यवसाय मे प्रतिकूल परिस्थिति रहेगी । अधिकारियों का रवैया नकारात्मक रहेगा । प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद - विवाद न करे । संतानो से मतभेद होंगे ।
धनु :~ आज खाने - पीने में विशेष ध्यान रखें । कार्य सफलता में विलंब से निराशा होगी । काम समय से पूरा नहीं होगा । काम का बोझ ज्यादा रहेगा । नये काम की शुरुआत न करे । शारीरिक स्वास्थ्य बिगडेगा । मन बेचैन एवं व्यग्र रहेगा । बोलने पर संयम रखें । खर्च ज्यादा होगा ।
मकर :~ आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा । व्यापार वृद्धि के योग हैं । इस के अलावा दलाली , व्याज , कमिशन से मिलने वाले लाभ से संतुष्ट रहेंगे । प्रेमियों के लिए आज प्रणय परिचय का योग है । सुंदर भोजन , वस्त्र परिधान एवं वाहन सुख प्राप्त होगा ।
कुंभ :~ वर्तमान में आपको कार्यों में सफलता मिलेगी एवं यशकीर्ति प्राप्त होगी । आज आप अधिक भावुक रहेंगे । घर में प्रफुल्लितता का माहौल होगा । नौकरी में भी साथियों का सहयोग मिलेगा । तन एवं मन से आप प्रफुल्लित रहेंगे । परिवार का माहौल सुखशांति मय रहेगा ।
मीन :~ आज विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन हैं , अभ्यास में सफलता मिलेगी एवं प्रगति के लिए नये मौकें प्राप्त होगें । ये अपनी कल्पना शक्ति से साहित्य लेखन में नया काम करेंगे । प्रेमीजन एक दूसरे का सानिध्य पायेंगे । स्त्री मित्रों से खर्च होगा । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: