दसई~~घर घर विराजीत भगवान गणेश को नगर के भक्तों एवं बच्चों द्धारा नम आखो से विदाई दी~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
दसई~~घर घर विराजीत भगवान गणेश को नगर के भक्तों एवं बच्चों द्धारा नम आखो से विदाई दी। गणपति जी की मिट्टी की बनी प्रतिमा की पूजा अर्चना व आरती के पश्चात उन्हें बड़े श्रद्धा सम्मान से टब में विसर्जित किया गया l टब के पानी का उपयोग अन्य गमलों में लगाए गए पौधों की मिट्टी में डाल कर किया गया ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके l आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया l सम्पूर्ण देश मे अच्छी वर्षा एवं इस वैश्विक महामारी से पुरा विश्व जल्द ही मुक्त हो ऐसी कामना की गई।उल्लेखनीय है की प्रतिवर्ष यहाँ पर अंनत चतुर्थी पर्व उल्लास के साथ मनाया जाता है झाकीयो का चल समारोह निकाला जाता है, जिसमे नगर व क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या मे सम्मिलित होते है, किन्तु इस वर्ष कोराना वायरस महामारी के चलते चल समारोह नहीं निकाला गया।पर्व फिका दिखाई दिया।
Home
धार
दसई~~घर घर विराजीत भगवान गणेश को नगर के भक्तों एवं बच्चों द्धारा नम आखो से विदाई दी~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: