खिलेडी/सिलोदा खुर्द~~खिलेडी समीप गाँव सिलोदा खुर्द मे प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खिलेडी/सिलोदा खुर्द~~खिलेडी समीप गाँव सिलोदा खुर्द मे सोमवार को नर्मदा लिंक परियोजना की स्वीकृति को लेकर बदनावर विधानसभा उपचुनाव के कड़ोद कलाँ मंडलम प्रभारी व सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर डीजे वाहन के साथ नगर भ्रमण करते हुए सैकड़ों महिलाओं एवं कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में बस स्टॉप स्थित मंदिर पहुंची यहां भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
कार्यक्रम में स्थानीय उम्मीदवारगण जीपी सिंह,दिनेश रघुवंशी, सुनील सांखला, आशीष भाकर स्थानीय नेता भगवत सिंह मंडलोई, रूप सिंह चौहान, मेहरबान सिंह, गजराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, इंदर सिंह, नारायण सिंह पटेल, राम कुंवर भुवासा, मोहन वसुनिया, कालूराम आदि उपस्थित थे । चुनाव प्रभारी प्रताप ग्रेवाल ने नर्मदा योजना से लाभान्वित होने वाले गांव की संख्या सिंचित होने वाले क्षेत्र का रकबा आदि की जानकारी दी। ग्रेवाल ने कहा नर्मदा का पानी बदनावर क्षेत्र में पहुंचने से किसान 1 वर्ष में अनेक बार अपनी फसल लेकर आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेगा अल्प रकबे वाले किसानों के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी साथ ही इस योजना को कमलनाथ सरकार की योजना बताते हुए ग्रामीणों की ओर से आभार पत्र लिखे जाने पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को जीपी सिंह, सुनील सांखला, दिनेश रघुवंशी, आशीष भाकर ने संबोधित किया संचालन गोवर्धन डोडिया ने किया ।आभार महेश प्रजापत ने माना।
मंगलवार को पाना एवं साहब नगर मैं कलश यात्रा निकलेगी कलश यात्रा में सभी कांग्रेस नेता उपस्थित रहेंगे जानकारी मंडलम प्रभारी मनोहर सिंह पटेल ने दी।
Home
धार
खिलेडी/सिलोदा खुर्द~~खिलेडी समीप गाँव सिलोदा खुर्द मे प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: