खिलेडी/सिलोदा खुर्द~~विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा परियोजना को लेकर काफी उत्साह है गांव गांव में कलश यात्रा निकाली~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खिलेडी/सिलोदा खुर्द~~विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा परियोजना को लेकर काफी उत्साह है गांव गांव में कलश यात्रा निकाली जा रही है।
मां नर्मदा के आगमन को लेकर ग्राम सिलोदा खुर्द में निकाली गई जल कलश यात्रा यात्रा में 300 से अधिक महिलाओं एवं ग्रामीणजन शामिल हुए यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी यात्रा श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर गांव का भ्रमण करते हुए श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर महादेव का जलाभिषेक किया गया।
यात्रा में मंत्री प्रतिनिधि ओपी बना,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश जी जाट, बिड़वाल मंडल अध्यक्ष पवन डोड, नारायण जी कामदार, ईश्वर लाल जी जयसवाल, नारायण सिंह चौहान, (एनएस) बगदू सिंह पटेल, महेंद्र सिंह सिसोदिया, जीवन सिंह चौहान, महेंद्र पटेल, शांतिलाल सिंगार आदि उपस्थित थे।
Home
धार
खिलेडी/सिलोदा खुर्द~~विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा परियोजना को लेकर काफी उत्साह है गांव गांव में कलश यात्रा निकाली~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: