दसई~~सरदारपुर तहसील के ग्राम दसई में पाटीदार समाज संगठन,सरदार पटेल युवा संगठन द्वारा चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
ज्ञापन में विगत दिनों बदनावर तहसील के ग्राम कोद में बदनावर की कथित महिलाओं सारिका मोदी, कल्पना त्रिवेदी व अन्य चार पांच महिलाओं द्वारा कोद निवासी जयेश पाटीदार के साथ जो अभद्र व्यवहार किया गया उससे पाटीदार समाज में आक्रोश है।समाज अपमानित महसूस कर रहा है,अभद्र व्यवहार करने वाली महिलाओं के खिलाफ उचित कार्यवाही हेतु एक ज्ञापन स्थानीय पुलिस चौकी पर प्रभारी प्रशांत पाल को दिया गया।
इस अवसर पर पाटीदार समाज के बालमुकुंद वालाशिवा,दिनेश पटेल, देवेंद्र पाटीदार,अशोक चेनाजी, मुकेश पटेल,पवन धन्नाजी,विजय पाटीदार,मनीष चौधरी सहित अनेक युवा एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
ज्ञापन का वाचन देवेंद्र पाटीदार ने किया।
Home
धार
दसई~~सरदारपुर तहसील के ग्राम दसई में पाटीदार समाज संगठन,सरदार पटेल युवा संगठन द्वारा चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: