*खबर का असर*~~
*झाबुआ~पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही* ~~
*ताड़ी बेचने वाले पर कसा शिकंजा*~~
*नकली ताड़ी बेचने वालों पर लगातार जारी रहेगी कार्यवाही* ~~
झाबुआ जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
झाबुआ - जिले में पुलिस विभाग और आबकारी विभाग द्वारा थान्दला में बहार से दूसरे राज्य तेलंगाना से आये नकली ताड़ी बेचने वालों पर की बड़ी कार्यवाई। वही थांदला और पेटलावद ब्लाक में दर्जनों जगहों पर ताड़ी के नाम पर मिलावटी ताड़ी खुलेआम बेची जा रही है। जिसका समाचार विचार न्यूज द्वारा बड़ी प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन हरकत में आया,ओर थांदला नगर में बहार दूसरे राज्य तेलंगाना से आये ताड़ी विक्रय करने वाले कारोबारियों पर आज कार्यवाही की हम आपको बतादे की थांदला पेटलावद सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में भी अन्य राज्यो से आये यह लोग नकली ताड़ी बनाकर खुले आम यहां के लोगो को नकली ताड़ी परोसकर आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसका जिक्र हमारे द्वारा विचार न्यूज में प्रकाशित समाचार में किया गया था जिसके बाद थांदला एसडीओ मनोहर लाल गवली के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस प्रशाशन द्वारा कार्यवाही की गई और 100 लीटर ताड़ी जप्त की गई , साथ ही ताडी का व्यवसाय करने वाले अन्य राज्यो के एम नागराज लक्ष्मण ,दुर्गा प्रसाद लिबिया तेलंगाना,रामबाबू लक्ष्मणया,तेलंगाना,लिंगाया राममूर्ति तेलंगाना को अलग-अलग स्थानों से बेढ़ावा बस स्टैंड,दाखया खाली चौराहा ,पेटलावद रोड,
सभी से करीबन 100 लीटर ताडी बरामद की गई । यह पूरी कार्यवाही थांदला एसडीओ पी एमएस गवल गवली एवं थाना प्रभारी विवेक शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर दबिश दी गई जिसमें एसआई एमएम तिवारी, शोभाराम चौहान,एएसआई शिव कुमार कुशवाह ,महेश परमार आदि का विशेष सहयोग रहा
Home
झाबुआ
*खबर का असर*~~
*झाबुआ~पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही* ~~
*ताड़ी बेचने वाले पर कसा शिकंजा*~~
*नकली ताड़ी बेचने वालों पर लगातार जारी रहेगी कार्यवाही* ~~
झाबुआ जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: