राजोद~~ ग्राम धोलगढ़ में एक महिला कोरोना पॉजिटिव आसपास क्षेत्र में भय सा माहौल~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
राजोद~~राजोद के ग्राम धोलगढ़ में एक महिला को सर्दी खासी बुखार आने से चिकित्सा अधिकारी डॉ.अोमप्रकाश परमार के द्धारा उक्त को जांच कराने सरदारपुर भेजा गया था, वहा पर रैपिड किट से टेस्ट करने पर कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने से पॉजिटिव निकलने पर गांव में एवं राजोद के आस पास के क्षेत्र में भय सा माहौल बन गया है, वहीं कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर पर स्वास्थ्य एवं पंचायत अमले द्वारा आस पास के घरों में परिवारों के सदस्यों की स्क्रीनिंग कर संक्रमण से बचाव के लिए समझाईश दी गई। व संक्रमित व्यक्ति महिला ने अपने ही घर में होम आइसोलेशन मे रहने की सहमति के साथ परिवार के सदस्यों को कोरेनटाइन किया गया है स्वास्थ्य विभाग अमले मे रमेश भूरिया, सेक्टर सुपरवाइजर, ज्योति वर्मा,ए.एन.एम. संगीता भूरिया, आ.सहयोगी, सोहन आशा ,सचिव भारतसिंह सोलंकी सहायक सचिव प्रकाश परमार,संजय सोलंकी,पवन , भंवर, पटवारी संजय डामोर ने दल के साथ मौजूद होकर पंचायत द्वारा गांव में मास्क, साबुन, सेनिटाइजर दे कर संक्रमित व्यक्ति के घर को रस्सी बांध कर सील कर दिया गया है।
उक्त जानकारी सेक्टर सुपरवाइजर रमेश भूरिया द्वारा दी गई।
Home
धार
राजोद~~ ग्राम धोलगढ़ में एक महिला कोरोना पॉजिटिव आसपास क्षेत्र में भय सा माहौल~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: