खंडवा /बीड~यूनियन बैंक आफ इंडिया मूंदी
बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को हुआ कोरोना पाजिटिव ~~
बैंक मे डले ताले बाकि स्टाफ को किया होम कोरंटाईन ~~
खंडवा /बीड रवि सलुजा ~~
मूंदी नगर मे खण्डवा रोड स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के असि.मैनेजर कोरोना पाजिटिव पाये गये है । आज सुबह कोरोना पाजिटिव रिपेार्ट मिलने पर बैंक के असि. मेैनेजर को कोविड सेंटर भेज दिया गया । बैंक के असि.मैनेजर खण्डवा के निवासी है और खण्डवा से मूंदी आना जाना करते थे । बताया जाता है कि असि. मैनेजर को गले मे खरास की समस्या थी इसके कारण खण्डवा मे सेम्पल जांच के लिये लिया गया था । मूंदी मे इस आशय की सूचना मिलने पर बैंक शाखा को दोपहर करीबन 01 बजे बन्द करा दिया गया दिन भर बैंक शाखा मे ताला लगा रहा है बैंक मे कुल पांच कर्मचारियो का स्टाफ है असि.मैनेजर के कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर मैनेजर सहित अन्य तीन स्टाफ सदस्यो को सात दिवस के लिये होम कोरंटाईन कर दिया गया हेै नगर परिषद मूंदी के कर्मचारियो ने बैंक को सेनेटाईज किया है बैंक शाखा कब खुलेगी यह स्पष्ट नही है । बैंक पर अचानक ताला डलने से यहां आने वाले ग्राहको को बैरंग लौटना पडा । विदित हो कि इसी बैंक शाखा के सामने कल ही दो सगी बहनो को कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर खण्डवा के कोविड सेंटर भेजा गया है ।
Home
खंडवा
खंडवा /बीड~यूनियन बैंक आफ इंडिया मूंदी
बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को हुआ कोरोना पाजिटिव ~~
बैंक मे डले ताले बाकि स्टाफ को किया होम कोरंटाईन ~~
खंडवा /बीड रवि सलुजा ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: