बाकानेर~एबीवीपी के जिला संयोजक बने मिथुन तँवर~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
बाकानेर - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रान्त के प्रान्त कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक 8 और 9 सितम्बर को भोपाल में संपन्न हुई। बैठक के अंतिम सत्र में आगामी कार्य समिति की घोषणा की गई। जिसमें धार जिले के बाकानेर नगर में रहने वाले मिथुन तँवर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला संयोजक घोषित किया गया । तँवर के धार जिला संयोजक बनने पर कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: