बाकानेर~आदिवासी अधिकार दिवस पर रैली निकाली ~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
बाकानेर ~जयस सुप्रीमो प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह बर्मन जी आदिवासी अधिकार दिवस पर रैली का आयोजन हुआ रैली मनावर से होकर बांकानेर यहां बाईपास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए स्वागत डॉक्टर ओम जोशी जनपद उपाध्यक्ष कैलाश राणा जाकिर कुरेशी सरदार कनेल शरद पत्रकार सैयद रिजवान अली बबलू भाई अधिमान्य पत्रकार सैयद अखलाक अली रमेश सोलंकी अजय अखाड़े राहुल भवेल गजेंद्र भावेल सुनील मंसाराम भाई गर्ल्स सिंह बघेल डूंगर सिंह चौहान सावन राठौड़ द्वारा स्वागत किया गया प्रदेश अध्यक्ष बर्मन ने बताया इस रैली का मकसद कोई राजनीति नहीं बल्कि आदिवासी अधिकार समाज तक पहुंचाना इसका लक्ष्य है पूरे जिले का दौरा है मनावर से वाकानेर होते हुए बदनावर तक जाएगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: