बाकानेर~जयस टीम ने कलेक्टर महोदय एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को कैबिनेट मंत्री माननीय उषा ठाकुर जी पर कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन दिया~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
बाकानेर ~जयस प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह बर्मन जी एवं जयस टीम के नेतृत्व में आज धार कलेक्टर महोदय एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय धार को मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय उषा ठाकुर जी पर कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है।। ST/SC 1989 अधिनियम एवं IPC की धारा 124A,153A,153B,504,505,(1)(B) के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है।। क्योंकि उन्होंने जयस जैसे सामाजिक संगठन पर देशद्रोही संगठन कहकर आरोप लगाए थे । ज्ञापन देते समय जयस कार्यकर्ता कैलाश राणा सतपाल भवर रमेश सोलंकी राहुल चौहान राहुल भवेल मोंटी राणा जितेंद्र वास्केल गजेंद्र भंवर सरदार सिंह कनेल शरद उपस्थित थे।।
Home
धार
बाकानेर~जयस टीम ने कलेक्टर महोदय एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को कैबिनेट मंत्री माननीय उषा ठाकुर जी पर कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन दिया~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: