*भोपाल~सरकार को सद्बुद्धि के लिए निष्काषित प्रेरकों ने जलाएं दीपक सोपा मांग पत्र ...*~~
भोपाल :- प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किये गए निष्काषित साक्षरता प्रेरकों ने इस बार सरकार को सरकार के अंदाज में ही जवाब दिया ...औऱ प्रार्थना में सद्बुद्धि रूपी दीपक का आह्वान पूरे प्रदेश में किया ..!
*प्रेरकों ने परिवार सहित उस अनोखे कार्यक्रम में भाग लिया ....*
साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल के बैनर तले प्रदेश के 24 हजार प्रेरक शिक्षकों ने आज सामुहिक सद्बुद्धि का बिगुल बजा दिया । इस तारतम्य में आज सभी निष्काषितो ने अपने अपने परिवार के साथ आज रात 8 बजकर आठ बजें एक अनोखे अंदाज में दीपक का आह्वान किया,एवं ईश्वर से दीपक जलाकर प्रार्थना की की सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे सरकार को निष्काषितो की एवं उनके परिवार की भुखमरी दिख जाएं ।
साथ ही साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा द्वारा अपना मांग-पत्र शिक्षा मंत्रालय नईदिल्ली, माननीय मुख्यमंत्री मप्र को संबोधित पत्र मेल के माध्यम से भेजा गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: