बाकानेर~ नीट परीक्षा के लिए बच्चों का दल रवाना~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
बाकानेर सैयद अखलाक अली सपने सच हो जाते हैं हर दुआ काम आती है ऐसा ही कुछ हुआ बच्चों के साथ कोरोना महामारी के बीच वह अपनी परीक्षा देने के लिए ईश्वर अल्लाह से दुआ कर रहे थे कैसे जाएंगे इंदौर परीक्षा देने कैसे अपने सपने पूरे करेंगे इस पीड़ा को विकास खंड शिक्षा समन्वयक हेमंत चौहान ने शासन प्रशासन तक पहुंचाया और फिर वाहन सुविधा उपलब्ध हुई उमरबन ब्लॉक बाकानेर से 24 बच्चो आज दिनांक 13/09/2020 प्रातः 7:05 पर वाहन प्रभारी के साथ NEET की परीक्षा देने हेतु बस रवाना हो गयी है। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा समन्वयक हेमंत चौहान प्राचार्य शालिग्राम केवट यूनुस कुरैशी श्रीमती किरण संजय वास्केल श्याम सेन गंधर्व धर्मेंद्र वर्मा उपस्थित थे वाहन प्रभारी द्वारा बताया गया छात्र छात्राओं को उनके सेंटर तक परीक्षा के लिए पहुंचाया जाएगा और वापस लाया जाएगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: