बड़वानी~दुसरे दिन भी चलाया मास्क जागरूकता अभियान और जरुरतमंदो को करवाया भोजन ~~
सेवा सप्ताह के अंतर्गत दुसरे दिन किया 1100 मास्क का वितरण और 200 जरुरतमंदो को भोजन ~~
बड़वानी | लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्यों द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत शहर में लगातार दुसरे दिन मास्क जागरूकता अभियान चलाकर 1100 मास्क का निशुल्क वितरण किया साथ ही दीनदयाल भोजनालय में 200 जरुरतमंदो को भोजन भी करवाया | लायंस क्लब के महेश जोशी ने बताया बताया कि लायंस क्लब सदस्यों ने मास्क जागरूकता अभियान के अंतर्गत दुसरे दिन कचहरी रोड, झंडा चौक, जैन मंदिर चौराहा, सब्जी मंडी व रणजीत चौक में दुकानदारों और लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक करते हुए 1100 मास्क का निःशुल्क वितरण किया | लायंस क्लब अध्यक्ष लायन संतोष भावसार ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत दीनदयाल भोजनालय में लोगो को मास्क पहनने की शपथ दिलवाते हुए भोजन पैकेट का वितरण किया और आम लोग और दुकानदार जो बिना मास्क के घूम रहे थे उनकी जेब से मास्क निकलवाकर उन्हें मुंह पर लगवाया साथ ही 1100 मास्क भी वितरित किये |
इस सेवाकार्य में लायन लायन राजेन्द्र शर्मा, लायन राम जाट, लायन सचिन शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा |
Home
बड़वानी
बड़वानी~दुसरे दिन भी चलाया मास्क जागरूकता अभियान और जरुरतमंदो को करवाया भोजन ~~
सेवा सप्ताह के अंतर्गत दुसरे दिन किया 1100 मास्क का वितरण और 200 जरुरतमंदो को भोजन ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: