।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2020 सोमवार संवत् 2077 मास द्वितीय आश्विन ( शुद्ध ) शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि प्रातः 10:03 बजे तक रहेगी पश्चात् एकादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:34 बजे एवं सूर्यास्त सायं 05:47 बजे होगा । शततारा नक्षत्र संपूर्ण दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का चंद्रमा कुंभ राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आजका राहुकाल प्रातः 07:26 से 08:56 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11:47 से 12:34 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा आरंभ करे । जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज भद्रा रात्रि 09:54 से , नवरात्रोत्थापन , श्री माधवाचार्य जयंती , पंचक , भरत मिलाप , महापात सायं 06:15 से रात्रि 11:35 बजे तक रहेगी । जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आप का दिन मित्रों और सामाजिक कार्यों मे भागदौड़ में बीतेगा । खर्च भी करना पडेगा । नए मित्रों के साथ पहचान हो सकती है , जो भविष्य में आपके लिए लाभदायी रहेंगे । सरकारी कार्यो में सफलता प्राप्त होगी । बडों का सहयोग भी प्राप्त होगा और उनके मिलने से आनंद होगा । आकस्मिक धनलाभ है।
वृषभ :~ आज का दिन शुभ फलदायी है । विशेषकर व्यवसाय मै आज बहुत लाभदायी रहेगा । व्यवसाय में पदोन्नती के योग है । कार्यालय में उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा । पारिवार में भी सुख और संतोष होगा । मित्रों से मुलाकात आनंद प्रदान करेगी ।
मिथुन :~ आप का दिन प्रतिकूलता लेकर आएगा । मानसिक व्यग्रता और शारीरिक शिथिलता रहेगी । कार्य मे उत्साह नहीं रहेगा । व्यवसाय मे उच्चाधिकारी और सहकर्मचारी का व्यवहार नकारात्मक रहेगा । खर्च होगा । संतानों के साथ मतभेद अथवा उनकी चिंता से मन व्यग्र रहेगा । प्रतिस्पर्धियों से सावधानी बरतें ।
कर्क :~ वैचारिक नकारात्मकता से आज दिनभर शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता रहेगी । इसलिए नकारात्मकता से दूर रहे । क्रोध पर संयम रखे । खर्च अधिक रहेगा । परिवार में घर्षण न हो ध्यान रखें । नये कार्यों का प्रारंभ आज न करें । सरकार - विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहने मे लाभदायक होगा ।
सिंह :~ आज पति - पत्नी के बीच में अनबन से दांपत्यजीवन में क्लेश होगा । दोनों में से किसी का स्वास्थ्य न बिगडे़ इसका ध्यान रखें । सांसारिक तथा अन्य कारण भी आप का मन उदास रहेगा । सामाजिक क्षेत्र में अपयश न हो ध्यान रखे । भागीदारो के साथ व्यवहार में मतभेद हो सकता है। कोर्ट - कचहरी से दूर रहें ।
कन्या :~ व्यवसायिक क्षेत्र में आज यश प्राप्त होने की संभावनाएँ अधिक हैं । सहकर्मचारियों का सहयोग प्राप्त होगा । पारिवारिक वातावरण में सुख होगा । शारीरिक और मानसिकरुप से स्वस्थ रहेंगे । आर्थिक लाभ होगा । रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा । प्रतिस्पर्धियों पर विजय होगी ।
तुला :~ वैचारिक विशालता और वाणी की मधुरता लोगों को प्रभावित करेगी । चर्चा - विचारणा में आप प्रभाव जमाएंगे । परिश्रम की तुलना में संतोषजनक फल नहीं प्राप्त होगा । कार्य में संभलकर आगे बढे । अजीर्ण होने से खान - पान में ध्यान रखें ।
वृश्चिक :~ स्नेहीजनों से संबंधों में सावधानी बरते । शारीरिक और मानसिकरुप से अस्वस्थता से व्यग्रता रहेगी । माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । धन और कीर्ति की हानि होगी । पारिवारिक वातावरण कलेशमय रहेगा । मन में प्रसन्नता का अभाव रहने से अनिद्रा भी सताएगी ।
धनु :~ प्रतिस्पर्धी आज परास्त होंगे । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । नए कार्य का शुभारंभ के लिए समय अनुकूल है । स्नेहीजनों के साथ समय बिताएंगे । आध्यात्मिकता का आनंद जीवन में रहेगा । मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट से हर्ष होगा ।
मकर :~ आज का दिन मिश्र फलदायी है । परिवारजनों के साथ गलतफहमी या मनमुटाव से ग्लानि रहेगी । निरर्थक खर्च होगा । आरोग्य का ध्यान रखें । विद्यर्थियों को आज अभ्यास में रुचि नहीं होगी । शेयर में पूंजी - निवेश करेंगे । गृहणियों को असंतोष रहेगा । आध्यात्मिकता आज शांतिदायी सिद्ध होगी ।
कुंभ :~ आर्थिक दृष्टिकोण से आज लाभदायक है । परिवार मे आनंद रहेगा । मित्रों और परिवारजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा । प्रवास और पर्यटन का आनंद लेंगे । आध्यात्मिक विचार नकारात्मकता को दूर करेंगे ।
मीन :~ कोर्ट - कचहरी अथवा स्थाई संपत्ति की झंझट में आज न पड़े । आज कार्यो में मन की एकाग्रता से फायदा होगा । स्वास्थ्य संभाले । स्वजनों से वियोग होगा । परिवार मे मतभेद रहेगा । मिल रहे लाभ पाने में हानि न हो जाए इसका ध्यान रखे । लेन - देन में सोच - विचार कर करे । अकस्मात और गलतफहमी से बचे । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: