खिलेडी~~बदनावर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमलसिंह पटेल ने कई गांवों में जनसंपर्क किया गया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
ग्राम पाना में शहीद रविंद्र सिंह राठौड़ की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर तिलक लगाया कमलसिंह पटेल ने कड़ोदकला मंडल से जनसंपर्क की शुरुआत कर रानीपुरा, फुलेडी, पांदा, पाना, खिलेड़ी, तारोंद, बैगंदा, पंचमुखी, टकरावदा आदि गांव पहुंचे पाना में कमलसिंह पटेल ने शहीद नायब सूबेदार रविंद्र सिंह राठौड़ की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया।
चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प माला से स्वागत किया। खिलेड़ी पहुंचने पर ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया पटेल ने श्री वरदायक विश्व मंगल हनुमान जी मंदिर में पुष्पमाला अर्पित कर जीत का आशीर्वाद लिया
इस दौरान धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेडा ,युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर टिंकू बना, आशीष भाकर, दिनेश रघुवंशी, सुनिल जागीदार, राकेश कामदार, राजेंद्र पटेल, कडोदकला मंडल प्रभारी मनोहर सिंह पटेल, सह प्रभारी गोवर्धन सिंह डोडिया, गोपाल सिंह पटेल, मेहरबान सिह मोरी,मदनदास बैरागी, विक्रमसिंह डोडिया,निलेश चौधरी, मनोज धन्नाजी, इंदरसिंह पवार, दिलीप पाटीदार, खिलेड़ी सेक्टर प्रभारी हुक्मीचंद गुजराती महेंद्र सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Home
धार
खिलेडी~~बदनावर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमलसिंह पटेल ने कई गांवों में जनसंपर्क किया गया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: