*राजोद/बिड़वाल (बदनावर)~उपवास के चौथे दिन पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जूस पिलाकर सोमेश्वर पाटीदार का उपवास समाप्त करवाया*~~
*आपकी ही नही अब यह हमारी भी लड़ाई है- दिग्विजय सिंह*~~
*उपवास स्थल पहुँचकर मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव ने कहा- पैसे आएंगे तो बैंक या सरकार नही रखेंगी देना ही है*~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
राजोद/बिड़वाल (बदनावर)~ श्री राजेंद्रसूरी साख सहकारी बैंक के पीड़ित जमाकर्ताओं की राशि देने की मांग हेतु सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार के अनिश्चितकालीन उपवास के चौथे दिन पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पहुँचे। पाटीदार के हाल जानकर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित जमाकर्ताओं से भी चर्चा की। जिसके बाद जमाकर्ताओं व दिग्विजय सिंह के अनुरोध पर उपवास समाप्त किया गया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि, यह आपकी ही नही अब हमारी लड़ाई है चिटफंड व इस तरह से लूट मची हुई है। राजेंद्रसूरी बैंक के इस मामले में आरबीआई की भी अनदेखी की गई है। इससे पूर्व बदनावर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव उपवास स्थल पहुँचकर पाटीदार से चर्चा की। दत्तिगांव ने कहा- सरकार बदलने के बाद कार्यवाही में गति आई है। कई बड़े डिफॉल्टरों के नाम सामने आए है और वसूली हो रही है देना भी है हमारे पास नही रखेंगे। पाटीदार ने मंत्री को याद दिलाया कि, 3 माह पूर्व सायकल यात्रा कर भोपाल में आपसे मिला था तब से अब तक वही मामले को लेकर अनिश्चतकालीन उपवास पर बैठा हूँ। यह भी कहा कि, पैसा किसने लिया है और शासन उन पर क्या कार्यवाही कर रही बात यह नही है, खास मांग यह है कि, आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगो को उनका खुद का जमा पैसा मिले। वसूली चालू है तो देना भी शुरू कर दे ताकि लोगो को भी विश्वास हो जाये कि पैसा आ जायेगा। जब तक पीड़ित जमाकर्ताओं को पैसा नही मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। शासन-प्रशासन शीघ्र इस मामले को गम्भीरता से लेकर निराकरण करें। जमाकर्ता चंदा बाई ने बताया कि, 3 लाख रुपये बैंक में जैसे-तैसे पेट काटकर जमा किये थे। लॉकडाउन के समय 1 समय खाना खाया वो भी जब कोई देकर जाए। पीड़ित जमाकर्ता दिलीप रघुवंशी, महेश सोनगरा, गोकुल राठौर ने भी अपनी समस्या से अवगत करवाया। चौथे दिन उपवास समाप्त होने तक प्रशासन की और से कोई नही आया। उपवास स्थल पर पूर्व मंत्री व कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, जनपद सदस्य ध्रुवनारायण सिंह, बिड़वाल के उपसरपंच उमेशचन्द्र पंवार, पार्षद हरीश सेन, कुक्षी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम जिराती, सुदामा पाटीदार, बंटी अग्रवाल, आज़ाद अग्निहोत्री, देवेंद्र जैन, सहदेव पाटीदार, पवनवीर, राधेश्याम पंवार, सुनील जागीरदार, लोकेंद्र परमार, चंदू मुकाती, अम्बाराम पंवार, पंकज गुजराती, सुरेश भादविया, भेरूलाल पाटीदार, हरिनारायण शर्मा, दीपक बैरागी, सचिन पाटीदार, रोशन आदि उपस्थित हुए।
Home
धार
*राजोद/बिड़वाल (बदनावर)~उपवास के चौथे दिन पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जूस पिलाकर सोमेश्वर पाटीदार का उपवास समाप्त करवाया*~~
*आपकी ही नही अब यह हमारी भी लड़ाई है- दिग्विजय सिंह*~~
*उपवास स्थल पहुँचकर मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव ने कहा- पैसे आएंगे तो बैंक या सरकार नही रखेंगी देना ही है*~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: