बाकानेर~ त्रिभुवन दरबार चेतना मित्र मंडल के अध्यक्ष बने~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
बाकानेर -- स्थानीय चौसठ योगिनी माता मंदिर परिसर मैं चेतना मित्र मंडल के पुनर्गठन को लेकर मीटिंग संपन्न हुई सभी की सहमति से समाजसेवी त्रिभुवन सिंह दरबार को चेतना मित्र मंडल का अध्यक्ष चुना गया श्री दरबार ने कहा कि 50 वर्ष पुरानी संस्था के अध्यक्ष पद को जिम्मेदारी से निभाऊंगा नवरात्रि के बाद नए पद धिकारियों की घोषणा की जावेगी स्मरण रहे कि श्री दरबार के खेत स्थित कुएं से से ही पूरे गांव को पेयजल प्रदाय होता है उनमें समाजसेवा का जज्बा बचपन से ही है मिलनसार हंसमुख दरबार को जलदूत कह कर भी पुकारते हैं इस वर्ष नवरात्रि धूमधाम से मनाने हेतु उत्सव समिति का गठन कर दिया गया है वरिष्ठ प्रकाशचंद पंजाबी नंदराम पाटीदार गणेश पाटीदार विनोद दोषी सुनील जयसवाल मनोहर दादा चौहान ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: