रिगनोद~निजी चिकित्सक की कोरोना से जंग जीत कर आने पर किया स्वागत~~
अनुराग डोडिया रिगनोद~~
रिगनोद मे एक निजी क्लिनिक चिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद होम क्वारंटाईन किया गया था उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद होम क्वारंटाईन का समम पुरा करने के बाद आज उनके मिलने वाले इष्ट मित्रों ने उनके क्लीनिक पर पहुंचकर शुभकामनाएं दी पुष्प माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। रिगनोद के हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन राठौर व सचिव सुनील माहेश्वरी ने प्रेस क्लब की और से जनता से सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनकर सावधानी रखने की अपील की।डॉ विनोद जी पटेल कोरोना की जंग जीत कर वापस अपने क्लीनिक पर लौटे जिसके चलते उनके ग्रुप के सदस्य व दोस्तों ने उनका हार माला से स्वागत कर मुंह मीठा कराया ईश्वर मिस्त्री प्रतिक पाटीदार योगेश परिहार लोकेश कर्मा सुनील मालवीय पवन लक्कू राठौड़ विजय हांमड़ सचिन हांमड़ एवं अन्य, ग्रामीण जन मौजूद रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: