।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 06 नवंबर 2020 शुक्रवार संवत् 2077 मास कार्तिक कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि अगले दिन प्रातःकाल 07:24 बजे तक रहेगी पश्चात् सप्तमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:41 बजे एवं सूर्यास्त सायं 05:39 बजे होगा । आद्रा नक्षत्र प्रातःकाल 06:45 बजे तक रहेगा पश्चात् पुनर्वसु नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मिथुन राशि मे मध्य रात्रि पश्चात् 01:48 बजे तक भ्रमण करते हुए कर्क राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 10:45 से 12:09 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11:45 से 12:11 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप काफी चंचल रहेंगें जिससे निर्णय लेने में परेशानी होगी । कोई भी महत्वपूर्ण काम पूरा नहीं कर सकेंगे । प्रतिस्पर्धा रहेगी फिर भी नए काम करने की प्रेरणा मिलेगी । आप किसी बौद्धिक या तार्किक चर्चा में भाग लेगें । स्त्रियाँ वाणी पर नियंत्रण रखे ।
वृषभ :~ आज मन काफी चंचल रहने से अनिर्णय की स्थिती रहेगी । जिससे महत्वपूर्ण काम पूरा नहीं कर पाएंगें । प्रतिस्पर्धा रहेगी फिर भी नए काम करने की प्रेरणा मिलेगी । आप बौद्धिक या तार्किक चर्चा में भाग लेगें । आज छोटी यात्रा हो सकती है ।
मिथुन :~ आज आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेगा । शारीरिक और मानसिक ताजगी और प्रसन्नता रहेगी । स्वादिष्ट भोजन और अच्छे कपड़े पहनेंगे । मित्रों तथा परिवारजनों के साथ आज समय बिताएँगे । आपको भेंट - उपहार मिल सकते हैं । आर्थिक लाभ होगा । नकारात्मक विचारों को खत्म करे ।
कर्क :~ आज मन में खिन्नता और भय रहेगा । परिवार में मतभेद से वातावरण तनावपूर्ण रहेगा । वाणी पर संयम रखें अन्यथा मतभेद हो सकते है । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । आज अत्यधिक खर्च होगा । मानहानि हो सकती है सावधान रहें । गलतफहमी दूर करें जिससे मानसिक शांति मिलेगी ।
सिंह :~ आज व्यापार में लाभ और आय में वृद्धि होगी । स्त्री मित्र का सहयोग मिलेगा । पुत्र से मिलेंगे । बुजुर्गों तथा बड़े भाई - बहनों का सहयोग मिलेगा । कोई शुभ प्रसंग हो सकता है । खरीदारी के लिए समय उत्तम है ।
कन्या :~ आज आपने नया काम करने की जो योजना बनाई है वह पूरी होगी । व्यापारियों और नौकरी वालो के लिए आज का दिन लाभदायक होगा । उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहेगी जिससे पदोन्नति होगी । पिता से लाभ होगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । व्यावसायिक कार्य से बाहर जा सकते है ।
तुला :~ आज आप नए काम का आरंभ कर सकते है । बौद्धिक कार्यों में सक्रिय रहेगें । तीर्थ यात्रा पर जा सकते है । विदेश में रहनेवाले मित्रों और सगे - सम्बंधियों के समाचार प्राप्त होगें जिससे प्रसन्नता होगी । आपके सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा । संतान की चिंता सताएगी ।
वृश्चिक :~ कफ , सांस या पेट की परेशानी हो सकती है । आज शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता रहेगी । क्रोध पर नियंत्रण रखे । किसी भी अनैतिक काम तथा सरकार विरोधी कामों से दूर रहें अन्यथा आप मुसीबत में आ सकते हैं । पानी से दूर रहें । आज आप खर्च ज्यादा करेगें ।
धनु :~ आज का दिन सुख - शांति और आनंद में बितेगा । मित्रों के साथ अच्छा दिन बीतेगा । स्वादिष्ट भोजन तथा नए कपड़े प्राप्त होगें । आज विचार स्थिर नहीं रहेगें । भागीदारी में लाभ होगा । सार्वजनिक मान - सम्मान मिलेगा । उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी ।
मकर :~ आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । यश , कीर्ति मिलेगी और आनंद की प्राप्ति होगी । परिवारजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बितेगा । व्यापार के लिए दिन फलदायक साबित होगा । धन लाभ है । सहकर्मियों के साथ सहयोग मिलेगा , प्रतिस्पर्धियों को पराजित करेंगे । कानूनी मामलों में आज दखल नहीं करे ।
कुंभ :~ आपका आज का दिन उग्र रहेगा। वैचारिक व्यग्र रहने के से कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय नहीं ले । यात्रा - प्रवास में परेशानी हो सकती है । निर्धारित कार्य पूरा नहीं होने से काफी निराशा होगी । मन अशांत बनेगा । पेट - दर्द सताएगा । संतान की तबीयत या पढ़ाई की चिंता रहेगी ।
मीन :~ रिश्तेदारों तथा मित्रों से वाद - विवाद होगा । कई परेशानियां तथा विरोधी परिस्थियों के कारण आपका शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है । किसी भी तरह के दस्तावेज को करने में सावधानी रखें । मानहानि सै बचे । स्त्री तथा पानी से सचेत रहें । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: