*12 नवंबर को धन त्रयोदशी व दीपदान*, *14 को प्रातःकाल रुप चतुर्दशी व दोपहर बाद महालक्षमी पूजन व दीपोत्सव* *( डाँ. अशोक शास्त्री )*~~
विभिन्न पंचागों मे तिथियों मे समय की भिन्नता के चलते इस साल 5 ( पांच ) दिवसीय दीपोत्सव मे मतभेद है । इस संदर्भ मे मालवा के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डाँ. अशोक शास्त्री ने एक चर्चा मे विस्तृत से बताया की इस वर्ष धन त्रयोदशी (तेरस ) , धन्वंतरि जयंती दो दिन मनाई जायेगी । साथ ही इसके कारण एक ही दिन मे रुप सौंदर्य निखारने का पर्व रुप चौदस ( रुप चतुर्दशी तिथि ) और सुख समृद्धि की देवी महालक्ष्मी पूजन एक ही दिन होगी ।
डाँ. अशोक शास्त्री ने बताया कि दिनांक 12 नवंबर को सायं 06:02 बजे से त्रयोदशी तिथि आरंभ होगी जो अगले दिवस 13 नवंबर को दोपहर 03:46 बजे तक रहेगी पश्चात् चतुर्दशी तिथि प्रारंभ होगी जो अगले दिन 14 नवंबर को दोपहर 01:23 बजे तक रहेगी । इसके बाद अमावस्या तिथि आरंभ हो जायेगी जो 15 नवंबर को प्रातः 11:03 बजे तक रहेगी ।
डाँ. अशोक शास्त्री ने बताया की इसी के चलते अनेक लोग दिनांक 12 व 13 नवंबर दो दिवस धन तेरस बनाएंगे । दिनांक 12 नवंबर को प्रदोष व्रत , यम के लिए दीपदान होगा । जबकी कई लोग दिनांक 13 नवंबर की शाम रुप चतुर्दशी पर होने वाला दीपदान करेंगे । दिनांक 14 नवंबर को रुप निखारने का पर्व रुप चतुर्दशी का सूर्योदय पूर्व अभ्यंग स्नान और दोपहर पश्चात् से महालक्ष्मी पूजन होगा । अगले दिन 15 नवंबर को गोवर्धन पूजा ( अन्नकूट महोत्सव ) होगा । दिनांक 16 नवंबर को भाई दूज मनाई जायेगी ।
डाँ. अशोक शास्त्री के मुताबिक दिनांक 14 नवंबर को कई शुभ मंगलकारी संयोग बन रहे है । इस बार दिपावली पर जहां गुरु अपने स्वराशि धनु और शनि अपने स्वराशि मकर मे रहेंगे जबकि शुक्र ग्रह कन्या राशि मे भ्रमण करेंगे । दिपावली पर इन तीनों ग्रहों का संयोग इस वर्ष 2020 से पहले सन् 1521 मे बना था ऐसा संयोग 499 वर्ष पश्चात् बन रहा है । इस वर्ष दिपावली का महत्व और बढ जाता है क्योंकि दिपावली इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ स्वाति नक्षत्र , सौभाग्य योग और तुला राशि का चंद्रमा रहेगा । इस मंगलकारी संयोग मे महालक्षमी पूजन समृद्धिदायक रहेगा ।
डाँ. शास्त्री के मुताबिक कार्तिक अमावस्या पर जिस दिन सूर्यास्त के बाद एक घडी से अधिक तक अमावस्या तिथि रहे उस दिन दीपावली मनानी चाहिए ।। जय हो ।। ( डाँ. अशोक शास्त्री )
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*--: शुभम् भवतु :--*
Home
राशिफल
*12 नवंबर को धन त्रयोदशी व दीपदान*, *14 को प्रातःकाल रुप चतुर्दशी व दोपहर बाद महालक्षमी पूजन व दीपोत्सव* *( डाँ. अशोक शास्त्री )*~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: