।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 18 नवंबर 2020 बुधवार संवत् 2077 मास कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि रात्रि 11:17 बजे तक रहेगी पश्चात् पंचमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:50 बजे एवं सूर्यास्त सायं 05:33 बजे होगा । मूल नक्षत्र प्रातः 10:40 बजे तक रहेगा पश्चात् पूर्वाषाढा नक्षत्र आरंभ होगा । आज चंद्रमा धन राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेगे । आज का राहुकाल दोपहर 12:03 से 01:27 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11:58 से 12:40 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक होतो तिल का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज विनायकी चतुर्थी , दूर्वा गणपती व्रत , सूर्य छट व्रत प्रारंभ तीन दिन का ।
आज मध्यान्ह मे शेष सहित शंखपालादि नागों का पूजन करे , दूध से स्नान कराए । गंध पुष्प अर्पण करे , दूध से स्नान कराए तो विष जन्य बिमारियों का भय नही होता और न सर्प डसते है ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आप क्रोध पर संयम बरते । क्रोध पर संयम न रखने से आप के कार्य और सम्बंध भी बिगड़ सकते है । मानसिक व्यग्रता और बेचैनी के कारण किसी कार्य में मन नही लग सकता है । स्वास्थ्य भी कुछ नरम - गरम रहेगा ।
वृषभ :~ शारीरिक अस्वस्थता से तथा कार्यसफलता में विलंब होने से निराशा होगी । आज किसी नए कार्य का शुभारंभ न करे । खान - पान में उचित अनुचित का विवेक रखें । आज कार्यभार अधिक रहेगा , इसलिए शिथिलता रहेगी । प्रवास में विध्न होंगे ।
मिथुन :~ आज का दिन आनंद - प्रमोद में बीतेगा । शारीरिक और मानसिक खुशी होगी । मित्रो और परिवारजनो के साथ प्रवास या पर्यटनस्थल का आनंद उठायेंगे । स्वादिष्ट भोजन के साथ नए वस्त्रो की खरीदी भी करेंगे । वाहनसुख मिलेगा । आपके मान-सम्मान और लोकप्रियता में भी वृद्धि होगी ।
कर्क :~ व्यवसाय में आज लाभदायक रहेगा । कार्यालय में सहकार्यकरों का सहकार प्राप्त होगा । परिवारजन आपके साथ आनंदपूर्वक समय बिताएँगे । मानसिकरुप से संपूर्ण स्वस्थ रहेंगे । प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलेगी । कार्य में यश होगा । खर्च अधिक होगा ।
सिंह :~ आज सृजनात्मकता और कला के लिए दिन श्रेष्ठ है । विद्यार्थी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएँगे । स्नेहीजनों और मित्रों से भेंट होगी । शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । फिर भी क्रोध पर संयम रखें , जिससे मानसिक एकाग्रता रहेगी ।
कन्या :~ आजका दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा । शारीरिक स्फूर्ति का अभाव रहेगा और मानसिक चिंता रहेगी । पत्नी से कलह से सकता है । माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । स्थावर संपत्ति के कार्य में सावधानी बरतें ।
तुला :~ आज का दिन आनंद में बितेगा । प्रतिस्पर्धियों के समक्ष विजय होगी । प्रत्येक कार्य सफलता मिलेगी । स्वजनों के साथ भी आज भेंट होगी । मानसिक प्रसन्नता रहेगी । धार्मिक प्रवास से मन आनंद होगा । संबंधो में भावना आपके मन को द्रवित करेगी ।
वृश्चिक :~ परिवार में क्लेशमुक्त वातावरण के लिए वाणी पर संयम रखे । आपके व्यवहार से आज किसी को ठेस पहुंच सकती है । इसलिए व्यवहार भी संयमित रखें । नकारात्मकता हावी नहो ध्यान रखें । स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । मन मे ग्लानि रहेगी ।
धनु :~ आज धार्मिक प्रवास होगा । आप निर्धारित कार्यों को संपन्न करेंगे । शारीरिक और मानसिक स्वस्थता रहेगी , जिससे स्फूर्ति और प्रसन्न रहेंगे । परिवार में मांगलिक प्रसंग बनेंगे । स्वजनो के साथ हुई मुलाकात मन को प्रसन्न करेगी । सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।
मकर :~ आज धार्मिक और आध्यात्मिकता में रुचि से उन कार्यों मे व्यस्त रहेंगे तथा खर्च भी होगा । कोर्ट - कचहरी से संबंधित कार्य होंगे । व्यवसाय में विध्न होंगा । स्नेहीजनो की प्रतिष्ठा में हानि होगी । शारीरिक स्फूर्ति तथा मानसिक प्रसन्नता में कमी होगी । अकस्मात और आपरेशन से बचे । परिश्रम का फल प्राप्त न होने से निराशा होगी ।
कुंभ :~ आज का दिन लाभदायी है । व्यवसाय में आपके लिए आज लाभदायक है । मित्रों से भेंट होने से मन आनंदित रहेगा । प्रवास हो सकता है । नए कार्य का शुभारंभ लाभदायी रहेगा ।
मीन :~ व्यवसाय मे आज आपके लिए लाभदायक दिन है । आपकी कार्यसफलता से उपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे । व्यवसाय में पदोन्नति हो सकती है । व्यापार में लाभ होगा तथा कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी । पिता से लाभ होगा । परिवार मे वातावरण अच्छा रहेगा । मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: