।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 30 नवंबर 2020 सोमवार संवत् 2077 मास कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि दोपहर 02:52 बजे तक रहेगी पश्चात् प्रतिपदा तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:59 बजे एवं सूर्यास्त सायं 05:35 बजे होगा । रोहिणी नक्षत्र अगले दिन प्रातः 08:31 बजे तक रहेगा पश्चात् मृगशीर नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा वृषभ राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 08: से 09:32 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11:51 से 12:34 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
*उपछाया चंद्र ग्रहण*
इस वर्ष का अंतिम चंद्र ग्रहण कल 30 नवंबर 2020 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा को पडेगा । यह ग्रहण भारत सहित कई देशों मे पडेगा । मालवा के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अशोक शास्त्री ने एक चर्चा के दौरान बताया की यह एक उपच्छाया ग्रहण होगा जिसे आंखो से नही देखा जा सकेगा । भारत मे इस ग्रहण का कुछ खास असर नही होगा ।
30 नवंबर 2020 को पडने वाला चंद्रग्रहण वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र मे पडेगा जिसका असर सभी राशि के व्यक्तियों पर पडेगा । हर व्यक्ति के जीवन पर चंद्रमा का असर हो तो विभिन्न परेशानियों से गुजर रहा होता है । हांलाकी इससे डरने की जरूरत नही है ।
चंद्रग्रहण का प्रारंभ 30 नवंबर की दोपहर 01:06 बजे ।
ग्रहण का मध्य काल दोपहर 03:15 बजे ।
ग्रहण समाप्त सायं 05:24 बजे ।
ज्योतिषाचार्य डाँ . अशोक शास्त्री ने बताया की जब चंद्रमा प्रथ्वी की धूसर छाया मे से होकर गुजरता है तो इस तरह की परिस्थित बनती है तो इसे उपच्छाया चंद्रग्रहण कहते है । इस बार चंद्रग्रहण मै कोई सूतक काल मान्य नही होगा , इस दौरान मंदिर आदि बंद नही किए जायेंगे , पूजा - पाठ को लेकर भी कोई नियम आदि नही माना जायेगा । दरअसल यह उपच्छाया चंद्रग्रहण है ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आपको वैचारिक और मानसिक व्यग्रता रहेगी । अपेक्षाकृत अधिक संवेदशीलता और भावना से मन मे आर्द्रता रहेगी । आज किसी के साथ वाद - विवाद न करे । आपका मानभंग हो सकता है ध्यान रखे ।
वृषभ :~ आर्थिक आयोजन प्रारंभ में कुछ अड़चन के साथ पूर्ण होगा । मित्रों - शुभेच्छकों के मिलन से आनंद होगा । व्यावसाय में सहकारपूर्ण वातावरण रहेगा । पूंजी निवेश सावधानी पूर्वक करें । नए कार्य प्रारंभ करेंगे ।
मिथुन :~ परिवारिक मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएँगे । खर्च अधिक न हो ध्यान रखे । आर्थिक लाभ होगा तो धन का आयोजन प्रारंभ में खोता हुआ और बाद में पूर्ण होता हुआ लगेगा । पूंजी निवेश संभलकर करें ।
कर्क :~ आज आपकी आय और व्यय अधिक रहेगी । आंख दर्द से परेशान रहेंगे साथ मानसिक चिंता भी रहेगी । वाणी और व्यवहार में ध्यान रखे । भ्रांति न हो ध्यान रखे । आर्थिक लाभ होगा ।
सिंह :~ आज आपके मन में क्रोध और आवेश रहने से लोगों के साथ व्यवहार संभलकर करे । स्वास्थ्य अच्छा नही रहेगा । मन में व्यग्र रहेगा । परिवार मे उग्र व्यवहार हो सकता है । खर्च पर अंकुश रखे ।
कन्या :~ आपका आज का प्रातःकाल आनंदप्रद और लाभप्रद रहेगा । व्यवसाय और व्यापार में लाभ होगा । सामाजिक क्षेत्र में प्रशंसा होगी । वसूली के पैसे आएँगे । परिवार में भी आनंद का वातावरण रहेगा , वाणी में संयम रखे , नही तो किसी से तकरार , झगडे की संभावना है ।
तुला :~ आज आपका शारीरिक और मानसिक सुख अच्छा रहेगा। व्यवसाय या व्यापार में आप उत्साह से कार्य करेंगे । पदोन्नति होगी । सरकारी कार्य सरलता से होंगे । सामाजिक मान-सन्मान बढे़गा । धन के निवेश के लिए समय अनुकूल है ।
वृश्चिक :~ आज विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों से वाद - विवाद में आप न पडें । व्यवसाय या व्यापार में परिस्थिति अनुकूल नहीं होगी । परंतु मध्याहन के बाद घर , कार्यालय या व्यावसाय मे कर्मचारियों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा ।
धनु :~ आज आप सावधान रहे । क्रोध से हानि हो सकती है । शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता से व्यग्र रहेंगे । व्यावसाय में ऊपरी कर्मचारीयों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा । प्रतिस्पर्धियों और विरोधियों से सचेत रहे ।
मकर :~ वाहन - सुख तथा मान - सन्मान भी मिलेगा । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगडे़गा । अधिक खर्च होगा । क्रोध अधिक रहेगा । परिवारजनो और सहकर्मचारियों के साथ मनदुख के प्रसंग बनेंगे । नकारात्मक विचारो से दूर रहे ।
कुंभ :~ आज आपको कार्य - सफलता और यश - कीर्ति मिलेंगी । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । सामाजिक मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । मध्याहन के बाद आप मनोरंजन का कार्यक्रम बनाएँगे । जिसमे मित्रों , स्वजनों का भी आप सम्मिलित करेंगे ।
मीन :~ कला के क्षेत्र में आपकी अभिरुचि बढेगी । प्रियपात्र से मुलाकात आनंददायी होगी । घर में सुख - शांति रहेगी । स्वभाव में क्रोध अधिक रहेगा । इसलिए मन तथा वाणी पर संयम बरते ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: