बाकानेर~बिरसा मुंडा जयंती पर बाइक रैली का आयोजन होगा~~
बाकानेर सैयद अखलाक अली ~~
बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह बर्मन के नेतृत्व में तहसील प्रभारी गजेंद्र भंवर एवं जयस तहसील अध्यक्ष रमेश सोलंकी के द्वारा दिनांक 15.11. 2020 को समय 12:00 बजे से टंट्या मामा की नगरी करौली से बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है बाईक रैली करोली से चालू की जाएगी।। मनावर नगर, बाकानेर से होते हुए रणगांव बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वहां से रैली लुन्हैरा में टंट्या मामा की प्रतिमा को माल्यार्पण करते हुए उमरबन पहुंचेगी वहां पर बिरसा मुंडा बिरसा मुंडा जयंती मनाई जाएगी।।। उक्त जानकारी जयस के सतपाल सिंह भंवर ने दी।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: