बाकानेर~ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम मेंडॉक्टर मधुमिता पवार मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त ~~
बाकानेर सैयद रिजवान अली ~~
बड़े हर्ष की बात है छोटे से गांव की बेटी डॉक्टर मधुमिता पवार पिता श्री धर्मेंद्र सिंह पवार राजपूत ग्राम झिर्वी, तहसील मनावर, धार ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम में जिसमें की लगभग 30,000 डॉक्टर सम्मिलित हुए थे उसमें मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं ऑल इंडिया में 40 वास्थान प्राप्त किया इससे पहले ही उन्होंने मध्यप्रदेश में होने वाली आयुष परीक्षा में मध्यप्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था परिवार वालों एवं शुभचिंतकों ने शुभकामना और दिली मुबारकबाद दी
Home
धार
बाकानेर~ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम मेंडॉक्टर मधुमिता पवार मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त ~~
बाकानेर सैयद रिजवान अली ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: