।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 03 दिसंबर 2020 गुरुवार संवत् 2077 मास मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि सायं 06:59 बजे तक रहेगी पश्चात् चतुर्थी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 07:01 बजे एवं सूर्यास्त सायं 05:39 बजे होगा । आद्रा नक्षत्र दोपहर 12:06 बजे तक रहेगा पश्चात् पुनर्वसु नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मिथुन राशि मे दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 01:36 से 02:57 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11:44 से 12:32 बजे तक रहेगा । दिशाशूल दक्षिण दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो केशर का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज संकष्टी चतुर्थी , चंद्रोदय रात्रि 08:19 बजे ठीक ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ अपने उग्र स्वभाव पर संयम रखे । शारीरिक और मानसिक शिथिलता रहेगी । अधिक परिश्रम के बाद भी कम सफलता मिलेगी । हानिकर विचार , व्यवहार और आयोजन से दूर रहे । उदर के रोग से परेशान होंगे ।
वृषभ :~ आज आप कार्य के दौरान मनोबल और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे । इस कार्य का फल भी अपेक्षानुसार मिलेगा । सरकारी क्षेत्र में लाभ होगा तथा आर्थिक व्यवहार करने में सफलता प्राप्त होगी । संतान पर खर्च होगा ।
मिथुन :~ नई परियोजना का प्रारंभ करने के लिए आज दिन शुभ है । सरकार से लाभ हो सकता है । व्यावसाय में आपको अधिकारियों का अच्छा प्रतिफल मिलेगा । विचारो में शीध्र परिवर्तन आएंगे ।
कर्क :~ आज नकारात्मक मानसिकता से व्यवहार न करे । शारीरिक और मानसिकरुप से अस्वस्थ रहेंगे । मन में दुःख और असंतोष रहेगा । आँखो में पीडा़ हो सकती है । अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहे । धन अधिक खर्च होगा ।
सिंह :~ आज आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे । किसी भी कार्य का निर्णय त्वरित लेंगे । वाणी और व्यवहार उग्र न हो । क्रोध अपेक्षाकृत अधिक रहेगा । आरोग्य संभाले ।
कन्या :~ आज आपके अहम् को कोइ चोट न पहुँचे एवं किसी से झगड़ा न हो इसका ध्यान रखे । शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता रहेगी । मित्रों के स्वभाव में उग्रता और क्रोध अधिक रहेगा ।
तुला :~ विविध क्षेत्रों में लाभ से आप प्रसन्न रहेंगे । आय में वृद्धि होगी । मित्रों से लाभ और उनके पीछे खर्च भी हो सकता है । पर्यटन स्थल की सैर आपको रोमांचित करेगी । उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी ।
वृश्चिक :~ व्यावसायिक वातावरण अनुकूल रहेगा । उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे । आप का हर कार्य आज सफलतापूर्वक होगा । मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । नौकरी में पदोन्नति हो सकती है ।
धनु :~ आज आपके शरीर में थकान रहेगी । स्वास्थ्य कुछ नरम - गरम रहेगा । मानसिक चिंता और व्याकुलता रहेगी । संतान की चिंता होगी । व्यवसाय में बाधाएँ आएगी । भाग्य साथ नही देगा ।
मकर :~ आज अचानक धन खर्च हो सकता है । व्यवहारिक या सामाजिक कार्य से बाहर जा सकते है । खान - पान में ध्यान रखे । क्रोध तथा नकारात्मक विचारो पर संयम रखे । भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद न बढे़ ध्यान रखे ।
कुंभ :~ प्रणय के लिए आज अनुकूल दिन है । आज हर कार्य दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास से करेंगे । प्रवास - पर्यटन हो सकता है । अच्छा भोजन और नए वस्त्र के प्रसंग आयेंगे । भागीदारी से लाभ होगा । वाहनसुख मिलेगा ।
मीन :~ आज का दिन आपके लिए शुभफलदायी है । आपका मनोबल और आत्मविश्वास में दृढ़ रहेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । घर में सुख - शांति का माहोल रहेगा । स्वभाव और वाणी पर संयम रखे । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: