।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 11 दिसंबर 2020 शुक्रवार संवत् 2077 मास मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि प्रातः 10:05 बजे तक रहेगी पश्चात् द्वादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 07:05 बजे एवं सूर्यास्त सायं 05:33 बजे होगा । चित्रा नक्षत्र प्रातः 08:48 बजे तक रहेगा पश्चात् स्वाती नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा तुला राशि मे दिन-रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 10:57 से 12:16 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11:54 से 12:39 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज उत्पन्ना ( वैतरणी ) एकादशी व्रत वैष्णवों का , पद्मप्रभु मोक्ष दिन जैन , त्रिस्पर्षा महाद्वादशी व्रत , द्वादशी तिथि क्षय ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ अवरोध की अधिकता रहेगी । इससे आपके काम बिगड़ सकते है । अतः गुस्से पर नियंत्रण रखें । आफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों तथा विरोधियों के साथ वादविवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा ।
वृषभ :~ अत्यधिक कार्यभार और खानपान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा । समय से भोजन और नींद न होने से मानसिक बेचैनी रहेगी । प्रवास में विघ्न आएंगे । निर्धारित कार्य पूरा नहीं होने से ग्लानी रहेगी ।
मिथुन :~ मौज - मस्ती और मनोरंजन में आपको विशेष रुचि होगी । कुटुंबीजन मित्र मंडल या प्रिय व्यक्ति के साथ बाहर घूमने - फिरने जा सकते है । सार्वजनिक जीवन में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी । आपके हाथ से दान - धर्म तथा सखावत कार्य होंगे ।
कर्क :~ आज का दिन खुशी और सफलता का है । परिवार में सुख - शांति रहेगी । नौकरी वालों को आफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा । नौकर वर्ग औऱ ननिहाल पक्ष से लाभ होगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आर्थिक लाभ होगा । आवश्यक खर्च होंगे । प्रतिस्पर्धियों को परास्त करेंगे ।
सिंह :~ आज आप शारीरिक मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे । सृजनात्मक प्रवृत्तियों में दिलचस्पी रहेगी । साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करेंगे । प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों से मुलाकात होगी । संतानों के शुभ समाचार मिलेंगे । धार्मिक या परोपकार कार्य आपको आनंदित करेंगे ।
कन्या :~ आज आप प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहे । शारीरिक स्वास्थ्य की शिकायत रहेगी । मन पर चिंता के बोझ से मानसिक बेचैनी रहेगी । पारिवारिक सदस्यों के साथ खटखट होगी । माता , स्थाई संपत्ति , वाहन से सम्बंधित समस्याएँ होंगी । खर्च होगा ।
तुला :~ वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का होने से साहस और कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है । योग्य जगह पर पूँजी निवेश लाभदायक रहेगा । धार्मिक यात्रा होगी । विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे ।
वृश्चिक :~ आप नकारात्मक मानसिक वृत्ति टाले । न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवार मे संघर्ष से बच सकेंगे । स्वास्थ्य की शिकायत रहेगी । अनावश्यक खर्च पर अंकुश रखे ।
धनु :~ सपरिवार माँगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे । प्रवास की , विशेष रूप से किसी तीर्थयात्रा हो सकती है । स्वजनों से मिलन आपको हर्षित करेगा । समाज में यश और कीर्ति होगी ।
मकर :~ आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे । सगे - सम्बंधियों तथा परिवारजनों के साथ संभलकर बोलें क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुँच सकती है । अधिक परिश्रम से कम सफलता मिलने से हताशा होगी ।
कुंभ :~ नए कार्य या आयोजन हाथ में लेंगे । नौकरी धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय होगी । सामाज में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । प्रवास , पर्यटन और वैवाहिक संयोग बनेंगे । तन - मन से आनंदित रहेंगे ।
मीन :~ काम की सफलता और उच्च पदाधिकारियों का प्रोत्साहन आपके उत्साह को दुगना करेंगे । व्यापारियों के व्यापार और आय में वृद्धि होगी । बकाया राशि का भुगतान होगा । पिता एवं बुजुर्गों से लाभ होगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । सरकार से लाभ होगा ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: