।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 22 दिसंबर 2020 मंगलवार संवत् 2077 मास मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि सायं 06:15 बजे तक रहेगी पश्चात् नवमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 07:17 बजे एवं सूर्यास्त सायं 05:34 बजे होगा । उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र मध्य रात्रि पश्चात् 01:37 बजे तक रहेगा पश्चात् रेवती नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मीन राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 02:59 से 04:20 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 से 12:43 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो गुड का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज दुर्गाष्टमी , भौमाष्टमी , पंचक , व्यतिपात पुण्यं , राष्ट्रीय पौष मास प्रारंभ मध्य रात्रि 01:37 बजे से ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज दिनभर प्रतिकूलता का सामना करना पडेगा । शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता रहेगी । व्यर्थ खर्च बढेगा । पूंजी - निवेश मे ध्यान रखे । परोपकार करने में गंवाने की नौबत आएगी । लेन - देन करते समय संभलकर करे । लाभ के लालच में न फंसे ।
वृषभ :~ आज का दिन आनंद से बितेगा । व्यापार में और आय वृद्धि होने में लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी । परिजनों और मित्रों के साथ आनंदप्रमोद का वातावरण रहेगा । नए संपर्क और परिचय व्यापार में लाभप्रद रहेंगे । आज पूरे दिन मन में उल्लास से और प्रसन्नता रहेगी ।
मिथुन :~ शारीरिक और मानसिकरुप से आज दिनभर प्रसन्नता रहेगी । व्यवसाय में कार्य की प्रशंसा से कार्य के प्रति उत्साह भी बढेगा । सहकार्यकरों का सहयोग प्राप्त होगा । सामाजिक मान - सम्मान प्राप्त होगा । परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बिताएंगे । व्यवसाय में पदोन्नति हो सकती है ।
कर्क :~ आज भाग्य वृद्धि का दिन है । विदेश या दूर देश से शुभ समाचार प्राप्त होंगे । शारीरिक स्वस्थता रहेंगी । मानसिक प्रसन्नता रहेगी । मित्रों और परिवारजनों के साथ दिन आनंद के साथ बितेगा । व्यावसाय में भी लाभ होगा । आकस्मिक धनप्राप्ति के योग हैं ।
सिंह :~ स्वास्थ्य के प्रति आज अधिक ध्यान रखे नही तो खर्च भी हो सकता है । वैचारिक नकारात्मकता रहेगी । आध्यात्मिक रुचि , ध्यान तथा जप आपको उचित मार्ग पर ले जाएंगे । जिससे मानसिक अस्वस्थता बहुत कम हो जाएगी ।
कन्या :~ आज आपके लिए शुभ है । यश कीर्ति प्राप्त होने में सरलता रहेगी । व्यापार में भागीदारों से सम्बंधो में सकारात्मकता बढेगी । वस्त्राभूषणों की खरीदी से मन प्रसन्न होगा । मित्रों के साथ प्रवास का आनंद लूट सकेंगे ।
तुला :~ आप का स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा । व्यवसाय में लाभ होगा । सहकार्यकरो का भी सहयोग मिलेगा । परिवारजनों के साथ समय आनंदपू्र्वक बिताएंगे । वाणी पर संयम बरते । अधिक खर्च न हो इसका ध्यान रखे । कार्य में सफलता और यश भी मिलेगा ।
वृश्चिक :~ वाद - विवादों में न फंसे । संतानों की चिंता रहेगी । विद्यार्थियों को सफलता मिलने से उनके उत्साह में वृद्धि होगी । शेयर - सट्टे में पूंजी - निवेश न करे । यात्रा या प्रवास को टाले । भविष्य के लिए आर्थिक योजनाएं बनाने के लिए समय अनुकूल है ।
धनु :~ मानसिकरुप से आज आप में उत्साह का अभाव रहेगा , जिससे मन में अशांति रहेगी । पारिवारिक वातावरण कलेशपूर्ण रहेगा , क्योंकि अनबन हो सकती है । स्थाई संपत्ति के दस्तावेज मे विशेष ध्यान रखे । धनहानि का है । मानहानि न हो इसका ध्यान रखे ।
मकर :~ मित्रों और परिवारजनों के साथ आज का दिन आनंदपूर्वक बितेगा । स्थाई संपत्ति विषयक कार्य आज आप कर सकेंगे । व्यवसायियों के लिए समय अनुकूल है । विद्यार्थियों को अनुकूलता रहेगी । प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
कुंभ :~ मानसिक दुविधा से किसी निश्चित निर्णय लेने में कष्ट होगा । निरर्थक खर्च से बचे । वाणी पर संयम रखे नही तो परिवारजनों के साथ अनबन हो सकती है । विद्यार्थियों को मन की एकाग्रता पर अधिक जोर देना पडेगा । कार्य सफलता में विलंब हो सकती है ।
मीन :~ आज आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रसन्नता से रहेगा । उत्साहपूर्ण से नए कार्य का प्रारंभ करने की प्रेरणा मिलेगी । पारिवारिक वातावरण में सुख - शांति रहेगी । धनप्राप्ति के योग है ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: