नसरुल्लागंज~प्रशासन ने लगाई अपनी दुकान अधिकारी को नहीं मालूम ~~
कितने घन फिट रेत ले जाना चाहिए रेत माफिया को मिली छूट मन चाहिए उतनी भर ले जाओ रेत~~
नसरुल्लागंज से जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
सीहोर जिले के सभी तहसीलों पर प्रशासन ने जगह-जगह अबे रेत उत्खनन को रोकने के लिए लगाए नाके लेकिन प्रशासन के सभी बड़े अधिकारियों द्वारा नाके पर बैठे अधिकारियों को मात्र रॉयल्टी चेक करने का प्रावधान दिया गया है नाकी की रेत नापने का रेत माफिया जितनी चाहे इतनी रेत भर के ले जा सकते हैं इससे नाके पर बैठे अधिकारियों को कोई एतराज नहीं मात्र आपके पास रॉयल्टी होना चाहिए गाड़ी में कितने घन फिट रेत भरी हो इससे उन्हें कोई मतलब नहीं जब इसकी जानकारी नाके पर बैठे अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें जो आदेश दिया है हम उसका पालन कर रहे हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप एसडीएम या कलेक्टर से बात करें इससे यही लगता है कि प्रशासन ने अपनी कमाई के लिए यह दुकान खोली गई है जिसमें कोई भी प्रावधान नहीं है रेत माफिया जितनी चाहे रेत भरकर ले जा सकते हैं नाके पर बैठे अधिकारियों को कोई मतलब नहीं मात्र गाड़ी वाले के पास रॉयल्टी होना चाहिए जिससे यह लग जाएगी कि यह रेत गाड़ी अवैध नहीं है यह प्रशासन का काम
Home
सीहोर
नसरुल्लागंज~प्रशासन ने लगाई अपनी दुकान अधिकारी को नहीं मालूम ~~
कितने घन फिट रेत ले जाना चाहिए रेत माफिया को मिली छूट मन चाहिए उतनी भर ले जाओ रेत~~
नसरुल्लागंज से जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: