*बड़ीखट्टाली~भव्य जन जागरण यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से निकाली गई*~~
बड़ीखट्टाली :- चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान को लेकर प्रत्येक हिंदू परिवार की सहभागिता हो और हिंदू समाज में जन जागरण हो इस हेतु से खट्टाली खंड मैं शुक्रवार के दिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के द्वारा भव्य जन जागरण यात्रा का आयोजन खट्टाली में किया गया। यात्रा खट्टाली स्थित चारभुजा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर ग्राम के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः चारभुजा मंदिर प्रांगण में समापन किया गया ।
राम भक्तों ने इस जन-जागरण वाहन यात्रा में शामिल होकर पुरे जोश से पूरा माहौल राममय हो गया जन जागरण वाहन यात्रा में आगे-आगे डीजे चल रहे थे जिसमें भगवान राम के एक से बढ़कर एक भजन बजे । उनके पीछे वाहन यात्रा चल रही थी वाहन यात्रा में जय जय श्री राम , भारत माता की जय, वंदे मातरम, रामलला के वास्ते खाली कर दो रास्ते , रामलला का ध्यान करो मंदिर का निर्माण करो जैसे जयघोष लगाते हुए राम भक्त चल रहे थे सभी राम भक्तों अपने-अपने दो पहियों वाहनों पर भगवा ध्वज लगा कर आए थे जन जागरण वाहन यात्रा का जगह-जगह हिंदू समाज द्वारा फूलों से भव्य स्वागत किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: