बाकानेर~चौकी प्रभारी की शादी में राजनेता और पत्रकारों ने शिरकत की~~
बाकानेर ~देशभक्ति जनसेवा करने वाले पुलिस प्रशासन के बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनकी छवि सामाजिक स्तर की होकर हर दिल अजीज हो जाती है ऐसी ही छवि के मालिक बाकानेर चौकी प्रभारी नारायण रावल है जो सब के साथ न्याय करते हैं और उनके रहते अपराधी का नामोनिशान धीरे-धीरे मीट रहा है क्षेत्र में अवैध धंधा भी लगभग समाप्ति की ओर है ऐसे साहसी चौकी प्रभारी की शादी उनके गृह नगर महेश्वर जल कोटा में हुई शादी के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दीदी रंजना बघेल किराडे सुनील जायसवाल पत्रकार सैयद रिजवान अली मोहम्मद अमजद मंसूरी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान श्रीधर पाटीदार अमीर चंद पाटीदार दुर्गेश कानूनगो मन्ना वर्मा जितेंद्र कानूनगो भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरुण वैष्णव और अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत कर दूल्हा बने चौकी प्रभारी और उनकी पत्नी को दुआएं शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: