।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 03 जनवरी 2021 रविवार संवत् 2077 मास पौष कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रातः 08:22 बजे तक रहेगी पश्चात् पंचमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 07:17 बजे एवं सूर्यास्त सायं 05:45 बजे होगा । मघा नक्षत्र रात्रि 07:57 बजे रहेगा पश्चात् पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा सिंह राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल सायं 04:44 से 05:45 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:06 से 12:49 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ स्वभाव में उग्रता और जिद्दीपना पर संयम रखे । शारीरिक मानसिक अस्वस्थता रहेगी । अधिक परिश्रम में कम सफलता से निराशा होगी । संतान की चिंता रहेगी । पेट की बीमारियों से परेशान रहेंगे । यात्रा में अवरोध आएगा । सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी ।
वृषभ :~ आप हर कार्य दृढ़ आत्मविश्वास और अटल मनोबल के साथ करके उसमें सफलता मिलेगी । पिता या पैतृक संपत्ति से लाभ होगा । सरकार अथवा उनके साथ के आर्थिक व्यवहार से लाभ होगा । विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे । खेलकूद और कलाकारों को प्रतिभा दर्शाने का मौका मिलेगा ।
मिथुन :~ नई योजनाओं को अमल में लाने के लिए शुभ दिन हैं । नौकरी वालों को उच्च पदाधिकारियों तथा सरकार से परिश्रम का अच्छा फल मिलेगा । पड़ोशियों , भाई - बहनों तथा मित्र मंडल के साथ आनंद पूर्वक समय बीतेगा । भाग्यवृद्धि के अवसर आएंगे । लघु यात्रा हो सकती है ।
कर्क :~ गलतफहमी और नकारात्मक व्यवहार आपके मन में ग्लानि रहेगी । स्वास्थ्य में आँख की तकलीफ होगी । पारिवारिक मनमुटाव होगा । काम में संतोष रहेगा । खर्च होगा । अनैतिक प्रवृत्तियों से बचे । विद्यार्थियों को विद्याभ्यास में सफलता नहीं मिलेगी ।
सिंह :~ आज किसी भी काम में आत्मविश्वास के साथ त्वरित निर्णय ले सकेंगे । पिता तथा बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा । सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । स्वभाव में क्रोध और व्यवहार में उग्रता रहेगी , जिस पर अंकुश रखे । सरदर्द तथा पेट सम्बंधी शिकायतें रहेंगी । दांपत्य जीवन में मेल - जोल रहेगा ।
कन्या :~ आज आपके अहं के कारण तकरार होने की संभावना है । शारीरिक और मानसिक चिंता के साथ दिन बीतेगा । स्वभाव में उत्तेजना से काम बिगड़ सकता है । कुटुंबीजनों और मित्रों से अनबन होगी । आकस्मिक खर्च होगा । धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते है । कोर्ट - कचहरी और नौकरी वालों से बचें ।
तुला :~ आपका आज का दिन शुभ फलदायक और लाभप्रद है । मित्रों के साथ मिलना - जुलना या पर्यटन होगा । कुटुंब में आनंद का वातावरण रहेगा । पुत्र और पत्नी से सुख संतोष होगा । नौकरी व्यवसाय में आयवृद्धि होगी । व्यापार में विकास के अवसर मिलेंगे । दांपत्यजीवन में उत्तम सुख प्राप्त होगा ।
वृश्चिक :~ आज गृहस्थजीवन की सार्थकता आपको समझ में आएगी । घर में आनंद उल्लास का वातावरण रहेगा । हर कार्य सरलता से होंगे । व्यापारियों को व्यापार में अच्छे अवसर मिलेंगे और आयवृद्धि होगी । नौकरी पेशावालों के लिए प्रगति का मार्ग खुलेगा । उच्च पदाधिकारियों तथा बुजुर्गवर्ग का सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा । मानप्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।
धनु :~ आज आप स्वास्थ्य का ध्यान रखे । काम करने में उत्साह का अभाव रहेगा । मन चिंता से व्यग्र रहेगा । संतानों की समस्या होगी । व्यवसाय और नौकरी में तकलीफ आएगी । जोखिमी विचार , व्यवहार करने से पहले विचार करे । कार्य में कम सफलता मिलेगी । विरोधी या उच्च अधिकारियों के साथ विवाद में न पड़े ।
मकर :~ नकारात्मक विचार हावी न होने दे । क्रोध काबू में रखने से बहुत सी आफतों से बच जाएँगे । भागीदारों से सम्बंध खराब होंगे । अचानक प्रवास होगा । उनके पीछे खर्च करने पड़ेंगे । नए सम्बंध स्थापित करना हितकर नहीं है । खान - पान पर विशेष ध्यान रखें , अन्यथा स्वास्थ्य खराब होगा । प्रशासनिक कार्य में आपकी निपुणता दिखाई देगी । आकस्मिक धन लाभ भी होगा ।
कुंभ :~ आपका आज का दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतेगा । आपके आत्मविश्वास से कार्य सफलता मे आसानी होगी । स्वभाव में मौजीलापन मन से स्फूर्तिमय रखेगा । लघु पर्यटन होगा । सार्वजनिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी रुचिपूर्ण भोजन , वस्त्र और वाहन - सुख मिलेगा । भागीदारी से लाभ होगा ।
मीन :~ दृढ़ता और आत्मविश्वास से आपके कार्य सफल बनेंगे । परिवार में सुख - शांति और आनंद का वातावरण रहेगा । वाणी व्यवहार में उग्रता न आए उसका ध्यान रखें । नौकरी में वर्चस्व रहेगा । प्रतिस्पर्धियों से विजय मिलेगी । बीमार व्यक्ति की तबियत में सुधार होगा । शारीरिक और मानसिक स्वस्थता रहेगी ।( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: