।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 25 जनवरी 2021 सोमवार संवत् 2077 मास पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि मध्य रात्रि 12:17 बजे तक रहेगी पश्चात् त्रयोदशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 07:18 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:03 बजे होगा । मृगशीर नक्षत्र मध्य रात्रि पश्चात् 01:46 बजे तक रहेगा पश्चात् आद्रा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा वृषभ राशि मे दोपहर 01:07 बजे तक भ्रमण करते हुए मिथुन राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 08:27 से 09:52 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:13 से 12:57 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप समाधानकारी व्यवहार से किसी के साथ संघर्ष नहीं होगा , जो की आप के और सामने वाले व्यक्ति दोनों के हित में रहेगा । लेखकों और कलाकारों के लिए समय अनुकूल है । भाईयों के बीच में प्रेम बढेगा । फिर भी मध्याहन के बाद आप की चिंताओं में वृद्धि होगी और उत्साह कम होगा । संवेदनशीलता बढेगी ।
वृषभ :~ धन लाभ की संभावना है । आप आज शारीरिक और मानसिक रूप से उत्साही रहेंगे । पारिवारिक समय आनंदपूर्वक बीतेगा । परंतु मध्याहन के बाद आप के व्यावहारिक निर्णयों में दुविधा बढ़ेगी । हाथ में आया अवसर आप गवाँ भी सकते हैं । हठीले व्यवहार के कारण अन्य लोगों के साथ विवाद की संभावना है । संभव हो तो नया कार्य मध्याहन से पूर्व ही करे ।
मिथुन :~ घर में आपसे परिवारजनों का विरोध रहेगा । कार्यों के प्रारंभ करने के बाद वे अपूर्ण रहेंगे । शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक व्यग्रता होगी । परंतु मध्याहन के बाद आपमे उत्साह बढेगा । पारिवारिक वातावरण में अनुकूलता रहेगी । आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । मनोरंजन मे खर्च होगा ।
कर्क :~ आज व्यापार में लाभ के योग हैं । किसी रमणीय स्थल पर पर्यटन होगा , परंतु मध्याहन पश्चात आप का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगडेगा । परिवारजनों के साथ खर्च होगा । अकस्मात न हो सचेत रहे ।
सिंह :~ नए कार्य के लिए आज का दिन शुभ है । अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे । मित्रों , स्नेहीजनों से उपहार मिलेगा । व्यापार में नए संपर्कों से भविष्य में लाभ होगा । परिवारजनों और मित्रों के साथ आनंददायी क्षण बिताएँगे । आय में वृद्धि के योग हैं ।
कन्या :~ आप के व्यवसाय से अन्य व्यापारी भी लाभ ले पाएँगे । स्वास्थ्य संभालकर चले । स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे । मध्याहन के बाद कार्यालय में अधिकारी का सहयोग मिलेगा । गृहस्थों को सुख और संतोष रहेगा । व्यावसायिकों को लाभ होगा । सम्मान होने से मन प्रसन्न रहेगा ।
तुला :~ शिथिलता एवं अधिक कार्यभार के कारण मानसिक व्याकुलता होगी । निर्धारित समय में आप अपना कार्य पूर्ण कर सकेंगे । अपने स्वास्थ का ध्यान रखते हुए हानिकर भोजन न लें । प्रवास में विघ्न आ सकता है । नए कार्य करने के लिए आज उत्साह रहेगा । विदेश जाने के अनुकूल परिस्थिति होगी । व्यापार में लाभ की संभावना है ।
वृश्चिक :~ प्रातःकाल आपको शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रफुल्लितता रहेगी । परिवारजनों और मित्रों के साथ खान - पान का मजा लेंगे । मध्याहन के बाद आप को सहसा शारीरिक शिथिलता और मानसिक व्यग्रता होगी । मध्याहन के बाद खान - पान में ध्यान रखे । कार्य अपूर्ण रहेगा ।
धनु :~ आप का आज का दिन आनंदपूर्ण और उत्साहपूर्ण बीतेगा । कार्य योजनानुसार होंगे । अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे । धन लाभ की संभावना है । गृहस्थजीवन में मधुरता रहेगी । आकस्मिक लाभ हैं । व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी । विदेश स्थित स्वजनों के शुभ समाचार मिलेंगे ।
मकर :~ परिश्रम की अपेक्षा कम फल मिलेगा । फिर भी कार्य मे आप की निष्ठा में कमी नहीं आ पाएगी । अन्य जनों से सम्बंध सुरुचीपूर्ण रहेंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और उसके लिए बाहरी खान - पान से बचे । मध्याहन के बाद अधूरे कार्य पूर्ण होंगे । अस्वस्थ व्यक्तियों को आरोग्य में सुधार दिखेगा । आर्थिक लाभ की संभावना है ।
कुंभ :~ विद्यार्थी , कलाकार और खिलाड़ियों के लिए आज का दिन अच्छा है । पिता तथा सरकार से लाभ होगा । मनोबल दृढ़ रहेगा । इसलिए कार्यसफलता में कोई बाधा नहीं आएगी । फिर भी पाचनतंत्र बिगडने के कारण बाहरी खान - पान टाले । पठन - लेखन में अभिरुची बढेगी । धन संबंधित व्यवस्थित आयोजन कर पाएंगे ।
मीन :~ आज आप काल्पनिक दुनिया में ही दिन बीताएंगे । सृजनात्मक शक्ति को भी उचित दिशा मिलेगी । परिवारजनों और मित्रों के साथ खान - पान होगा । दैनिक कार्य आत्मविश्वास और एकाग्रता से पूर्ण करेंगे । विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है । संतानों के लिए समय सानुकूल है । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: